Madhya PradeshRewa news

Rewa News: विंध्य वासियों को बड़ी सौगात, रीवा से भोपाल तक चलेगी नई ट्रेन

Rewa Bhopal New Train Time Table And Route: रेलवे ने विंध्यवासियों को बड़ी सौगात दी है क्योंकि अब रीवा से राजधानी भोपाल तक जबलपुर के रास्ते हफ्ते में दो दिन नई ट्रेन चलाई जाएगी

Rewa News: विंध्यवासियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है क्योंकि अब रीवा से राजधानी भोपाल के लिए जबलपुर के रास्ते एक और ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है यह नई ट्रेन (Rewa Bhopal New Train) भोपाल रेलवे स्टेशन से जबलपुर के रास्ते रीवा के लिए 2 अगस्त 2024 को पहली बार रवाना होगी, यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार-रविवार को भोपाल से एवं शनिवार व सोमवार को रीवा से चलाई जाएगी जिससे रीवा सहित विंध्यवासियों को राजधानी भोपाल तक का सफर और अधिक सरल और सुगम हो जाएगा.

ALSO READ: MP News: सीएम मोहन यादव के आदेश से मचा हड़कंप, CMHO को दिए गए सख्त निर्देश इन डॉक्टरों पर होगी कार्यवाही

रीवा भोपाल न्यू ट्रेन शेड्यूल – Rewa Bhopal New Train Schedule

रीवा से भोपाल तक जबलपुर के रास्ते नई ट्रेन चलाई जाएगी जिसकी जानकारी भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी के द्वारा पत्रकार वार्ता दौरान दी गई, उन्होंने बताया कि यह नई ट्रेन सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और रविवार को भोपाल रेलवे स्टेशन से रात करीब 10:30 बजे रवाना होगी जो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, इटारसी, जबलपुर और सतना होते हुए सुबह 08:05 पर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह से यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 11:00 रवाना होकर सतना, जबलपुर, इटारसी और भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में सुबह 9:15 पर पहुंचेगी, जिसका आदेश रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है माना जा रहा है कि जल्द ही इस ट्रेन को प्रतिदिन करने की तैयारी भी की जा रही है.

ALSO READ: MP News: सोने और हीरे की चमक से चमकेगा एमपी, सतना सिंगरौली सहित यहां खुलेंगे 33 ब्लॉक

सफर होगा आसान

रीवा भोपाल को नई ट्रेन की सौगात मिलने से संपूर्ण विंध्य वासियों को बड़ी सौगात मिली है क्योंकि अब तक राजधानी भोपाल जाने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग होती थी जिसके कारण टिकट मिलने में भी कठिनाई होती थी वही रीवा से ज्यादातर लोग इलाज एवं अन्य कामों के लिए जबलपुर जाते हैं ऐसे में नई ट्रेन चल जाने के कारण लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

दरअसल चुनाव के समय रेल मंत्री के सामने रीवा भोपाल के लिए एक और नई ट्रेन चलाने की बात रखी गई थी जिस पर इस नई ट्रेन को मंजूरी मिली है जिसका आदेश रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है.

ALSO READ: MP News: इन मध्य प्रदेश की इन सरकारी स्कूलों को मिलेगा विशेष अनुदान, मोहन सरकार की पहला

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!