Rewa News: मऊगंज जिले में शामिल हुआ थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी का गांव, ग्रामीणों ने कहा हमें रीवा में रहने दो
Army Chief Upendra Dwivedi Rewa: थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी का गांव रीवा जिले से अब मऊगंज जिले के थाना क्षेत्र में हुआ शामिल, ग्रामीणों ने डीआईजी को ज्ञापन पत्र देकर जताई आपत्ति

Rewa News: रीवा से अलग करके मऊगंज को 53व नया जिला बनाया गया था, जिला बने लगभग 19 महीने का समय बीत चुका है ऐसे में अब मऊगंज जिला धीरे-धीरे अपना दायरा बढाता जा रहा है, जिसके कारण अब थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief Upendra Dwivedi Rewa) का गांव भी अब मऊगंज जिले के एक थाने में शामिल हो गया है जिसके कारण ग्रामीणों ने डीआईजी को ज्ञापन पत्र देकर आपत्ति जताई है.
थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief Upendra Dwivedi) जो मुख्य रूप से रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुडिला गाव निवासी हैं, उनका गांव गढ़ कस्बे से सटा हुआ है लेकिन नए परिसीमन के तहत उनके गांव मुडिला को मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाने से अटैच कर दिया गया है.
ALSO READ: Rewa Breaking: रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर हमला, एक यात्री की मौत
ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के गांव के लोग इस फैसले पर आपत्ति जाहिर करते हुए डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश पांडे को ज्ञापन पत्र देते हुए मांग की है कि उनके गांव को फिर से रीवा जिले के गढ़ थाने में जोड़ दिया जाए, इसके पीछे ग्रामीणों ने तर्क दिया है कि मऊगंज जिले का नई गाड़ी थाना उनके गांव से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है जबकि गांव गढ़ थाने से जुड़ा हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति में गांव के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, और थाना नजदीक होने के बावजूद भी गांव के लोगों को 20 किलोमीटर की यात्रा कर नई गाड़ी पुलिस थाना जाना पड़ेगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्यवाही चार अधिकारियों को नोटिस
ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप
थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी के मुडिला गाव के लोगों ने आरोप लगाया है कि जब मऊगंज जिले का गठन हुआ था तब गांव के लोगों से इस संबंध में कोई भी संवाद नहीं किया गया था.
सिर्फ एसपी और कलेक्टर बैठाकर नए जिले का कार्य शुरू कर दिया गया था, मुडिला गाव का थाना गढ़ रहा है जो गांव से लगा हुआ है अब नई व्यवस्था के तहत गांव के लोगों को 20 किलोमीटर दूर मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना जाना पड़ेगा.
ALSO READ: Mauganj News: फोर व्हीलर वाहन पर शिफ्ट हुआ मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का कार्यालय
One Comment