Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी बाजार में भीषण आग, विधायक से लिपटकर रोए दुकानदार
Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी बाजार स्थित पांच दुकानों में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख मौके पर पहुंचे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल

Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी बाजार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब देखते ही देखते अचानक एक दुकान में आग लगी और फिर यह आग धीरे-धीरे अन्य दुकानों की ओर भी बढ़ती चली गई और देखते ही देखते पांच दुकानें आग की चपेट में आकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी चौकी अंतर्गत खटखरी बाजार में सुबह अज्ञात कारण की वजह से एक दुकान में आग लगी और फिर पांच दुकानें इसकी चपेट में आ गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल को भी सूचना दी गई, आग इतनी भीषण थी की दो दमकल की गाड़ियों ने काफी देर तक मशक्कत की तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है.
विधायक से लिपटकर रोए दुकानदार
खटकारी बाजार में लगी आग ने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और दुकानदारों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, आग की सूचना मिलने के बाद मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी मौके पर पहुंचे इसके बाद दुकानदार विधायक प्रदीप पटेल से लिपटकर रोते हुए नजर आए.

आग से बर्बाद हुए दुकानदार
जानकारी के अनुसार खटखरी बाजार सड़क के किनारे स्थित पांच दुकानों में आग लगी जिसके कारण दुकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.
पूर्व विधायक भी मौके पर मौजूद
खटखरी बाजार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी पहुंच गए, इस दौरान सुखेंद्र सिंह बन्ना ने खुद फायर ब्रिगेड पर चढ़कर नुकसान का मुआयना किया एवं दुकानदारों से मिलकर हर संभव मदद देने की बात कही है.
One Comment