Business News

Hyundai Alcazar VS Tata Safari: किसमे मिलता है ज्यादा माइलेज पावर और फ़ीचर्स, जानें डिटेल

हुंडई ने अभी कुछ ही दिन पहले अपनी 7 सीटर एसयूवी अल्काज़र ( Alcazar Facelift) को लांच किया है. अगर आप टाटा सफारी और हुंडई अल्काज़र को लेकर कंफ्यूज है और ये जानना चाहते हैं कि इन दोनों गाड़ियों में (Hyundai Alcazar VS Tata Safari) में किसमे ज्यादा माइलेज पावर और फीचर्स मिलता है, तो आइये डिटेल से जान लेतें हैं.

Hyundai Alcazar VS Tata Safari: अगर आप एक 7 सीटर एसयूवी लेना चाहतें हैं और आप का वजट 20 से 30 लाख के आसपास है तो आपके पास 4 अच्छे विकल्प मौजूद हैं जिनमें से हुंडई अल्काज़र, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV 700, टोयोटा इनोवा, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक और एन हैं.

Hyundai Alcazar VS Tata Safari: किसमे मिलता है ज्यादा माइलेज पावर और फ़ीचर्स, जानें डिटेल

ये सभी गाड़ियां अपनी अपनी कीमत के हिसाब से एक अच्छा विकल्प हैं. अगर दो गाड़ियों की (Hyundai Alcazar VS Tata Safari) बात की जाए और इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स, कीमत, इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो आइये डिटेल से जान लेतें हैं. 

Hyundai Alcazar VS Tata Safari: किसमे मिलता है ज्यादा माइलेज पावर और फ़ीचर्स, जानें डिटेल

ALSO READ: Tata Nexon Turbo CNG: देश की पहली टर्बो सीएनजी गाड़ी हुई लांच, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स

Safari vs Alcazar Price: कीमत

Tata Safari Price: टाटा सफारी की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरु होकर 26.89 लाख रुपये एक्स शोरूम हैं.

Hyundai Alcazar Price: हुंडई अल्काज़र की शुरआती कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है और इसके टॉप वैरिएंट के लिए आपको 21.55 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

ALSO READ: Maruti Car Discount: मारुति की इस 7 सीटर कार में मिल रहा पहली बार डिस्काउंट, जानें डिटेल

Hyundai Alcazar VS Tata Safari Engine And Power: इंजन और पावर

Hyundai Alcazar Engine And Power: हुंडई अल्काजार में 1.5 लीटर T-GDI लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें अलावा इस एसयूवी में 1.5 U2 CRDi डीजल इंजन मिलता है जो 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
 

Tata Safari Engine And Power: टाटा सफारी में सिर्फ डीजल इंजन मिलता है जो 1956CC का है. यह इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. टाटा सफारी में ARAI द्वारा क्लेम्ड माइलेज 16.3 किलोमीटर प्रीत लीटर का है. 

ALSO READ: Maruri Suzuki Dzire: आखिर कब होगी लांच मारुति की पॉपुलर सेडान मारुति डिजायर, जानें डिटेल

Hyundai Alcazar VS Tata Safari Features

टाटा सफारी फीचर्स: इस 7 सीटर एसयूवी में ADAS लेवल 2, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,वायरलेस चार्जर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, JBL 10 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 2 जोन क्लीमेंट कंट्रोल, मेमोरी सीट फंक्शन, पेनारोमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट, 360 कैमरा, एम्बिएंट लाइट के साथ फीचर्स की एक लंबी लिस्ट हैं.

Hyundai Alcazar VS Tata Safari: किसमे मिलता है ज्यादा माइलेज पावर और फ़ीचर्स, जानें डिटेल

 Hyundai Alcazar Features: हुंडई अल्काज़र में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो, इस एसयूवी में ड्यूलजोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कैप्टन सीट्स, एम्बिएंट लाइट्स, 10.25 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पेनोरमिक सनरूफ के अलावा और भी कई फीचर्स मिलतें हैं.

Hyundai Alcazar VS Tata Safari: किसमे मिलता है ज्यादा माइलेज पावर और फ़ीचर्स, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!