Business News

Hyundai Alcazar Launched: TATA के छक्के छुड़ाने भारत में लांच हुई 7 सीटर शानदार एमपीवी, जानिए कीमत और फीचर्स

New Hyundai Alcazar 2024: भारत मे हुंडई मोटर्स ने अपनी अल्काज़र को लांच कर दिया है. इस 7 सीटर एमपीवी को कंपनी ने 14.99 लाख रुपये की शरुआती कीमत में लांच किया है. आइये डिटेल से इस एमपीवी (Hyundai Alcazar Launched) के बारे में जानतें हैं.

Hyundai Alcazar Launched: भारत मे काम कर रही बड़ी और पॉपुलर कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने अपनी 7 सीटर अल्काज़र को ऑफीशियली लांच कर दिया है. इस बार कंपनी ने इस एमपीवी में 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ इंटीरियर में भी काफी बदलाब किया है. इसके साथ साथ हेडलाइट और टेल लाइट को भी बिल्कुल बदल दिया गया है. आइये डिटेल से हुंडई अल्काज़र (Hyundai Alcazar Launched) के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Hyundai Alcazar Design

नई फेसलिफ्ट अल्काज़र के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट का डिजाइन क्रेटा से काफी मिलता जुलता है. इस एमपीवी में नए डिजाइन की डीआरएल और नई हेडलाइट का सेटअप दिया गया है. साइड में इस एमपीवी में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिये गए है. पीछे के डिजाइन की बात करें तो अल्काज़र के पीछे साइड के डिजाइन में काफी बदलाव किये गये हैं. चलिए बात करते है Hyundai Alcazar price and features की…!

ALSO READ: Second Hand Cars Buying Tips: पुरानी गाड़ियों को खरीदने बाले हो जाये सावधान, हो सकता है तगड़ा नुकसान, जानें खास टिप्स 

New Alcazar Dimensions

अल्काज़र एमपीवी डाइमेंशन्स की बात करें तो New Alcazar अपनी पहले आने बाली मॉडल से थोड़ी बड़ी है. नए मॉडल की लंबाई 4,560 mm है, जो पिछले मॉडल से 60 mm ज्यादा दी गई है. MPV की चौड़ाई और ऊँचाई क्रमशः 1,800 mm और 1,700 mm है जो पहले की तुलना में बड़ी है लेकिन व्हीलबेस में कोई भी बदलाब नही किया है. व्हीलबेस पहले की तरह ही 2,760 mm है.

Alcazar Features

लांच हुई New Hyundai Alcazar 2024 में बड़ी पेनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, वेलकम फ़ीचर्स, मेमोरी सीट्स, कैप्टन सीट्स ऑप्शन, एडजस्टेबल थाई सपोर्ट के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिये गए हैं.

ALSO READ: Mahindra Thar Discount Offer: नई थार के आते ही पुरानी में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए डिटेल

Hyundai Alcazar Launch Price

हुंडई ने अल्काज़र के पेट्रोल वेरिएंट को 14.99 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरआती कीमत में लांच किया है और डीजल वेरिएंट को 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लांच किया है.

ALSO READ: Hyundai Discount Offer: हुंडई की गाड़ियों में मिल रही 2 लाख की छूट, जानिए किसमे कितना मिल रहा डिस्काउंट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!