Honda Elevate Discount Offer: हौंडा की इस एसयूवी को घर लाकर हो सकती हैं महाबचत, जानिए कितने का होगा फायदा
भारत में हौंडा सिटी जैसी पॉपुलर गाड़ी बनाने बाली जापानी कार निर्माता कंपनी की एसयूवी में भी मिल रही तगड़ी छूट, जानिए इस ऑफर को लेने के बाद (Honda Elevate Discount Offer) कितने रुपये की हो सकती है बचत.
Honda Elevate Discount Offer: भारत मे हौंडा सिटी जैसी पॉपुलर गाड़ियों को बेचने वाली जापानी कार निर्माता कंपनी हौंडा अपनी हालही में लॉन्च की गई एसयूवी एलीवेट में तगड़ा ऑफर दे रही है. अगर आप एक मिड-साइज एसयूवी को लेने का प्लान बना रहे हैं तो,
यह ऑफर आपको एलिवेट की तरफ जरूर खींच लेगा. हौंडा एलिवेट काफी वैल्यू फॉर मनी एसयूवी है जो जरूरत के सभी फीचर्स के साथ आती है. आइये जानते हैं कि कंपनी इस गाड़ी में कितने रुपए बचाने का मौका दे रही और इस गाड़ी को घर लाते समय ग्राहक के कितने रुपए बच सकते हैं.
ALSO READ
- Hyundai Alcazar Launched: TATA के छक्के छुड़ाने भारत में लांच हुई 7 सीटर शानदार एमपीवी, जानिए कीमत और फीचर्स
- Mahindra Thar Discount Offer: नई थार के आते ही पुरानी में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए डिटेल
- Second Hand Cars Buying Tips: पुरानी गाड़ियों को खरीदने बाले हो जाये सावधान, हो सकता है तगड़ा नुकसान, जानें खास टिप्स
- Bikes Sales August 2024: अगस्त के महीने में इन मोटरसाइकिल कंपनियों का एक तरफा राज, जानें डिटेल
Honda Elevate September Discount Offer
जापानी कार निर्माता कंपनीं हौंडा अपनी मिड-साइज एसयूवी में 75000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. अगर आप इस डिस्काउंट ऑफर को पाना चाहतें हैं और Honda Elevate को घर लाना चाहतें हैं तो नजदीकी शोरूम में जाकर इस ऑफर के बारे में पता करके आप इस छूट का फायदा उठा सकतें हैं.
Honda Elevate इंजन और कीमत
हौंडा की इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 6 स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है. इस इंजन के साथ यह एसयूवी 15.31 से 19.92 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.
Honda Elevate Price: कीमत की बात करें तो हौंडा एलिवेट के सीवीटी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन बाले वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.60 लाख रुपये एक्स शोरूम है. और मैन्युअल ट्रांसमिशन बाले वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
One Comment