Madhya Pradesh

MP News: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 4000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

MP Jabalpur Lokayukt Action: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी घनश्याम सिंगरौले 4000 की रिश्वत लेते ट्रैप

MP News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसी क्रम में लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही भी लगातार जारी है आज एक बार फिर से लोकायुक्त की टीम ने ₹4000 की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, नरसिंहपुर जिले (District Narsinghpur) में जबलपुर लोकायुक्त टीम (MP Jabalpur Lokayukt Team) ने फरियादी की शिकायत पर पटवारी को ट्रैप किया है.

ALSO READ: MP Vyapam Ghotala: मध्य प्रदेश व्यापम घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 साल बाद 45 की नियुक्ति निरस्त

यह पूरा मामला नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील क्षेत्र से सामने आया है जहां हल्का पटवारी घनश्याम सिंगरौले के द्वारा लिलबानी गांव के किसान इंद्र कुमार मालवीय से नामांतरण के नाम पर ₹5000 रिश्वत की मांग की थी या मामला कई दिनों से चला रहा था, अंत में परेशान होकर पीड़ित किसान ने जबलपुर लोकायुक्त टीम (Jabalpur Lokayukt Team) से इसकी शिकायत की थी.

ALSO READ: MP News: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को चुनाव हराने वाले भाजपा विधायक मधु वर्मा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

पीड़ित की शिकायत के आधार पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने इस पूरे मामले का सत्यापन किया जब मामला सही पाया गया तो योजना के अनुसार आज पीड़ित किसान पटवारी घनश्याम सिंगरौले (Patwari Ghanshyam Singraule) को रिश्वत की रकम देने पहुंचा और तभी गाडरवारा सर्किट हाउस में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने डेविस देकर पटवारी को ₹4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. हल्का पटवारी घनश्याम सिंगरौले के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तहत कार्यवाही की जा रही है.

ALSO READ: Indore Jabalpur Railway Line: मध्य प्रदेश में बिछाई जाएगी एक और नई रेल लाइन, दो बड़े शहरों की दूरी हो जाएगी कम

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!