Nissan Magnite Facelift: निसान के मैग्नाइट का टीजर हुआ जारी, जानिए कैसी है डिजाइन और कब होगी लांच
निसान की सबसे पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट का सोशल मीडिया में टीजर जारी किया गया है, जिसमे इस गाड़ी के फ्रंट ग्रिल को दिखाया गया है. आइये डिटेल से Nissan Magnite Facelift के बारे में जान लेतें हैं.
Nissan Magnite Facelift: भारत मे एसयूवी गाड़ियों के बढ़ते डिमांड को देखतें हुए कई कंपनियां अब एसयूवी गाड़ियों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही हैं. कुछ कार कंपनियां ऐसी है जो काफी सुस्त है. क्योंकि न उनका कोई प्रोडक्ट मार्केट में आ रहा है और न ही मौजूदा मॉडल में कोई अपडेट किया जा रहा है.
लेकिन अब निसान अपने Nissan Magnite Facelift को लाने की तैयारी कर चुका है जिसके 11 सेकंड के टीजर को जारी किया गया और जल्द ही इसे लांच भी किया जा सकता है.
Nissan Magnite Facelift का टीजर हुआ जारी
निसान ने भारत मे अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Magnite के 11 सेकड के टीजर को जारी किया है जिसमे इस गाड़ी के फ्रंट ग्रिल को दिखाया गया है जो पूरी ब्लैक कलर मे है. ब्लैक ग्रिल को देखकर यह लग रहा है कि निसान मैग्नाइट में एक फुल ब्लैक एडिशन देखने को मिल सकता है. दिखाए गए 11 सेकंड के टीजर में ग्रिल के अलावा पीछे के टेललाइट को भी दिखाया गया है.
ALSO READ: Maruti Car Discount: मारुति की इस 7 सीटर कार में मिल रहा पहली बार डिस्काउंट, जानें डिटेल
Nissan Magnite Facelift कब होगी लांच
घरेलू बाजार में निशान की एकमात्र पॉपुलर रहने वाली गाड़ी निसान मैग्नाइट के आने वाले फेसलिफ्ट के टीजर को जारी किया गया है. जिसमें इस गाड़ी को लेकर कुछ खास जानकारी अभी सामने नही आई है. अगर इस गाड़ी के लॉन्च डेट की बात करें तो यह भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च की जा सकती है.
ALSO READ: Maruri Suzuki Dzire: आखिर कब होगी लांच मारुति की पॉपुलर सेडान मारुति डिजायर, जानें डिटेल
कैसा होगा Magnite Facelift का डिजाइन
आने बाली नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट के डिजाइन के बारे में फिलहाल कोई बड़ी जानकारी सामने नही आई है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने बाले Magnite Facelift में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलेंगे इसके अलावा कई नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है.
ALSO READ: Car Loan Tips: इन बातों का रखें ध्यान, नही होगी कभी कार लोन में दिक्कत, जानें डिटेल
One Comment