Hyundai Creta Vs Kia Seltos: हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस में कौन है बेहतर, आपके लिए कौन सी गाड़ी लेना उचित होगा आइये जानतें है
वर्ष 2024 में आपके लिए कौन सी गाड़ी रहेगी बेहतर - Hyundai Creta Vs Kia Seltos
Hyundai Creta Vs Kia Seltos: हुंडई क्रेटा और किया कि सेल्टोस में कौन सी गाड़ी आपके लिए है बेहतर यह हम आज जानेंगे. जैसा कि आप सभी को पता है कि हुंडई की क्रेटा मार्केट की किंग रही है और वही सेल्टोस की बिक्री क्रेटा से कम ही रही है.
विस्तार
हुंडई और किया एक सिस्टर कंपनी है दोनों कंपनी की गाड़ियां मार्केट में अपनी अपनी जगह में अच्छी सेल्स कर रही हैं. यह बात अलग है कि हुंडई की क्रेटा की सेल्स सबसे ज्यादा होती है लेकिन किया कि सेल्टोस की बिक्री क्रेटा के मुकाबले कम होती है. दोनों गाड़ियों में एक जैसा प्लेटफार्म इस्तेमाल किया जाता है साथ ही एक जैसा इंजन और लगभग एक जैसा ही गियरबॉक्स इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दोनों ही गाड़ियों का डिजाइन काफी अलग है साथ ही इन दोनो गाड़ियों में कुछ फीचर्स अलग हैं.
Toyota Fortuner को इस साल मिलेगी टक्कर बाली गाड़ी, Fortuner की जगह लेने आ रही है यह गाड़ियां
इन गाड़ियों में अलग-अलग वारंटी ऑफर मिलता है. लेकिन अगर बेहतर गाड़ी की बात करें तो यह मुश्किल होगा बता पाना की कौन सी गाड़ी ज्यादा बेहतर है. क्रेटा का वेटिंग पीरियड सेल्टोस से काफी ज्यादा है इस वजह से कई ग्राहक ऐसे भी हैं जो क्रेटा की वेटिंग पीरियड ज्यादा होने की वजह से सेल्टोस को लेना पसंद करते हैं या फिर कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं जो सेल्टोस को ज्यादा पसंद करते हैं या फिर कहें कि सेल्टोस का डिजाइन ज्यादा पसंद आता है. आइये जानते हैं हुंडई और किया कि इन दोनों गाड़ियों के बारे में.
Creta और Seltos का डिजाइन
हुंडई क्रेटा के एक्सटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में 17 इंच के एलॉय व्हील मिलतें हैं साथ ही फ्रंट में एलईडी लाइटिंग, आगे और पीछे स्किड प्लेट्स मिल जाता हैं, अगर सेल्टोस की बात करें तो टॉप-स्पेक मॉडल में 18-इंच के एलॉय व्हील, एलईडी हैडलाइट्स और टेल लैंप, रूफ रेल्स मिल जाता है. नई क्रेटा और नई सेल्टोस का लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी है.
इंजन
नई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है पहला इंजन 115PS की पॉवर और 144NM का टार्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन है, दूसरा इंजन 116 PS की पावर और 250 NM का टार्क जेनरेट करता हैं जो कि 1.5-लीटर टर्बो डीजल है. तीसरा इंजन एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 160 PS की पॉवर और 253 NM का टार्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-स्पीड MT, iMT, CVT (डब iVT) 6-स्पीड AT और 7-स्पीड DCT शामिल हैं.
Royal Enfield Bobber: रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने वाली है यह धांसू बाइक, हर युवा की बनेगी पहली पसंद
अगर सेल्टोस की बात करें तो सेल्टोस एसयूवी के साथ भी तीन तरह के इंजन ऑप्शन मिलतें हैं जिसमे पहला इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS/144NM) दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो डीजल है जो (116 PS/250NM), और तीसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल है जो (160PS/253NM) का टार्क जेनरेट करता है नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.
कीमत
हुंडई क्रेटा की कीमत 12.45 लाख एक-शोरूम से शुरू होकर 20.15 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है. और वही किआ सेल्टोस की कीमत 12 लाख से शुरू होकर 20.30 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है.
Best selling Midsize SUV 2023: वर्ष 2023 में इस गाड़ी का दबदबा, नही छिन पाई इस कार की जगह.
One Comment