MP Breaking News: सेंट्रल बैंक मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार सीबीआई की टीम ने की कार्यवाही
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सीबीआई का बड़ा एक्शन 8000 की रिश्वत लेते सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का बैंक मैनेजर गिरफ्तार
MP Breaking News: मध्य प्रदेश में रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक बार फिर से सेंट्रल बैंक मैनेजर को ₹8000 की रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर गांव में स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बैंक मैनेजर को जबलपुर सीबीआई की टीम ने ₹8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
MP Lokayukt Action: लोकायुक्त की टीम ने सहायक संचालक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
बैंक मैनेजर राहुल राजपूत किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर पीड़ित सत्यम दुबे से ₹10000 की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद पीड़ित किसान सत्यम दुबे ने इसकी शिकायत की मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई की टीम ने आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया.
EOW MP: ईओडब्लू टीम की बड़ी कार्यवाही 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उपयंत्री गिरफ्तार
पीड़ित किसान सत्यम दुबे के द्वारा पांच ₹500 के 16 नोट को ₹8000 दोपहर को बैंक मैनेजर के चेंबर में जाकर दिए गए जैसे ही आरोपी बैंक मैनेजर ने पैसा अपने जेब में डाल वैसे ही घात लगाए बैठी सीबीआई की टीम ने तुरंत उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. एक दिन पूर्व भी ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त की टीम के द्वारा दो रिश्वतखोर कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई थी.
मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं अधिकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पैसे की वसूली कर रहे हैं. फिलहाल आरोपी बैंक मैनेजर के ऊपर भ्रष्टाचार सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.