Madhya Pradesh

MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही सहायक सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, बिल भुगतान के बदले मांगे थे पैसे

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, सहायक सचिव को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार - Big action of Lokayukta

MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले रुकने के नाम ले रहे हैं आज एक बार फिर से लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सहायक सचिव को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है दरअसल निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बमरौली में पदस्थ सहायक सचिव महीपत यादव को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ALSO READ: MP Employee News: सीएम राइज स्कूल के 7 शिक्षकों को डीईओ ने किया निलंबित, अनुशासनहीनता करार देते हुए कर दी छुट्टी

यह पूरा मामला बिल भुगतान से जुड़ा हुआ है शिकायतकर्ता विदेश यादव ने सागर लोकायुक्त टीम को जानकारी दी थी कि ग्राम पंचायत में परकुलेशन टैंक का निर्माण किया गया था और निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जब बिल भुगतान की बारी आई तो सहायक सचिव के द्वारा रिश्वत की मांग की गई, आरोपी ने कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे तब तक बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की इन विद्यालयों की खत्म हो जाएगी मान्यता, मंडल ने तैयार किया नया नियम

शिकायतकर्ता विदेश यादव पहले भी आरोपी को ₹10000 दे चुका था लेकिन इसके बाद भी पैसे मांगे जा रहे थे अंत में परेशान होकर पीड़ित ने सागर लोकायुक्त टीम को सूचना दी, पूरे मामले की पुष्टि हो जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने ओरछा रोड पर आरोपी सहायक सचिव महीपत यादव के मकान पर बीजी और उसे ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: MPPSC State Forest Service Pre-Exam: जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य वन सेवा प्री परीक्षा के दो गलत सवालों के मिलेंगे नंबर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!