Mp News: मध्यप्रदेश सरकार फिर ले रही कर्ज, लाडली बहना और कर्मचारियों के सैलरी की लिए सरकार ले रही आरबीआई से लोन
मध्यप्रदेश की मोहन एक बार फिर कर्ज लेने को तैयार है. यह कर्ज कर्मचारियों की वेतन और लाडली बहनो को पिछले कई महीनों की तरह आर्थिक मदद करने के लिए लिया जा रहा है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है. यह कर्ज इसबार भी 5000 करोड़ का होने बाला है. सरकार के द्वारा लिये जा रहे 2500 करोड़ को 12 सालों के लिए और दूसरा 2500 करोड़ 19 सालों के लिये लिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की मोहन सरकार,
बांड को गिरवी रखकर आरबीआई (RBI) से लोन लेने जा रही है, और इस लोन की रकम 25 सितंबर को सरकार के खाते में आ जायेगी. पिछले महीने 6 अगस्त को भी सरकार ने बाजार से कर्ज लिया था. अब तक मध्य प्रदेश सरकार 3,95,000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है.
यह भी पढ़ें: MP को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: मध्य प्रदेश को मिले 5 नये आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, जानें पूरी खबर
मोहन सरकार का वजट पेश करने के बाद यह तीसरा बड़ा कर्ज है. कहा जा रहा है कि सरकार यह कर्ज सरकारी कर्मचारियों के वेतन, रिटायर्ड पेंशनधारी के भुगतान और लाडली बहनों को पिछले कई महीनों की तरह आर्थिक मदद करने के लिए लिया जा रहा है.
मध्यप्रदेश पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ
आपको बता दें कि मोहन सरकार तीसरी बार पुनः 5000 करोड़ का कर्ज लेने जा रही है, जबकि अब तक मध्य प्रदेश सरकार पहले ही 3,95,000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. बताया जा रहा है कि यह कर्ज लाडली बहन, कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर्ड पेंशनधारी के भुगतान के लिए दिया जा रहा है.
अगर ऐसे ही मध्य प्रदेश के ऊपर कर्ज बढ़ता गया और इसका कोई निदान नहीं ढूढा गया तो, मध्य प्रदेश कर्जदार राज्यों की लिस्ट में जल्द ही ऊपर देखने को मिल सकता है.