Sedan Cars Discount Offer: 15-20 लाख से कम की कीमत में आने बाली इन सेडान में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल
भारत मे सेडान कारों का एक अलग ही मज़ा है लेकिन धीरे धीरे एसयूवी गाड़ियों के बढतें क्रेज ने इन शानदार सेडान कारों की सेल पर काफी प्रभाव डाला है. अगर आप कोई सेडान कार देख रहें हैं और डिस्काउंट (Sedan Cars Discount Offer) चाहतें हैं तो नीचे दी गई लिस्ट में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
Sedan Cars Discount Offer: भारत में एसयूवी गाड़ियों को पसंद करने वालों की तादाद में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस समय अगर टॉप सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट को उठाकर देखा जाए तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा आपको एसयूवी गाड़ियां ही नजर आएंगी. टाटा पंच से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर तक के बीच मे आने वाली लगभग कई गाड़ियां टॉप सेल्लिंग गाड़ियों की लिस्ट में आती हैं.
एक दौर था जब भारत में सेडान कारों का अलग ही भौकाल था, हर जगह सेडान कारों का रुतबा अलग ही होता था. लेकिन अब धीरे-धीरे सेडान कारों की तरफ लोग कम ध्यान दे रहे हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह है कम ग्राउंड क्लीयरेंस. क्योंकि भारत में हाईवे के अलावा कुछ ऐसी भी सड़के हैं जो गांवों से होकर जाती है. और वहां एक सेडान कार का आसानी से आना-जाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है,
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx Auction: नीलाम हुई पहली थार रॉक्स, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
जिस वजह से लोग एक एसयूवी लेना ज्यादा उचित समझते हैं. अगर आप भी सेडान कार लेना चाहते हैं, और आप इसी फेस्टिव सीजन में एक लंबी सेडान कार को लेने वाले हैं. तो डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान लीजिए. हो सकता है आपका थोड़ा बहुत फायदा हो जाए. इस खबर में हम सेडान कारों (Sedan Cars Discount Offer) में मिलने डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti WagonR Waltz Edition Launched: जाने किन नए फीचर्स के साथ आएगी मारुति की नई वेगनआर
Sedan Cars Discount Offer in Festive Seasons ( इन कारों में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट)
Hyundai Aura Discount Offer
अगर आप हुंडई की इस सेडान को लेना चाहते हैं, तो इसमें 48,000 का टोटल डिस्काउंट मिल रहा है. यह एक कॉम्पैक्ट सेडान जो 1.2 लीटर इंजन के साथ आती है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.
Honda Amaze Discount Offer
होंडा की सेडान अमेज पर कल 1.12 लाख रुपए की छूट मिल रही है. इस सेडान में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है जो मैन्युअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलता है. हौंडा अमेज का इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरुआत में नई जनरेशन के आने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: Kia Carnival Launch Date: किआ कार्निवल को लांच के पहले ही मिल गये हजारों ग्राहक, जाने डिटेल
Honda City Discount Offer
होंडा की सबसे पॉपुलर सेडान होंडा सिटी में भी आपको तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट 1.4 लाख रुपए का है. इस सेडान को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और कई सालों से यह सेडान आज भी भारत में राज कर रही है.
Volswagen Virtus Discount Offer
फॉक्सवैगन वर्टस में भी आपको 1.2 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फॉक्सवैगन की यह एक पावरफुल सेडान है जिसमें शानदार फीचर्स के साथ-साथ काफी ज्यादा स्पेस मिलता है. वर्टस 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो काफी ज्यादा पावर जेनरेट करती है.
यह भी पढ़ें: Kia EV9 Launch Date: जल्द लांच होगी किआ की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी, कई डिटेल आई सामने
2 Comments