Business News

Skoda Kylaq Launch Date: सोनेट, नेक्सन और वेन्यू को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही स्कोडा की यह एसयूवी

स्कोडा भारतीय बाजार में एक एसयूवी लाने जा रहा है जो टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू को टक्कर दे सकती है. आइये स्कोडा की इस एसयूवी (Skoda Kylaq Launch Date) के लांच डेट और डिटेल जान लेतें हैं.

Skoda Kylaq Launch Date: स्कोडा घरेलू बाजार में एक एसयूवी को जल्द लेकर आने बाला है.  जिसकी कंपनीं ने पहले ही फ़ोटो के टीजर को जारी कर चुकी है. आपको बता दे कंपनीं घरेलू बाजार के उस सेगमेंट में गाड़ी लेकर आने बाला है, जिस सेगमेंट में गाड़ियों की काफी डिमांड देखी जा रही है.

Skoda Kylaq Launch Date: सोनेट, नेक्सन और वेन्यू को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही स्कोडा की यह एसयूवी

लेकिन यह एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ भारत मे एंट्री करेगी और टाटा नेक्सन (Tata Nexon), किआ सोनेट (Kia Sonet) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी. आइये डिटेल से जानतें हैं कि कब यह भारत मे लांच (Kylaq Launch Date) होगी साथ ही इसमें क्या क्या फीचर्स दिए जाएंगे.

ALSO READ: Sedan Cars Discount Offer: 15-20 लाख से कम की कीमत में आने बाली इन सेडान में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल

Skoda Kylaq Features

स्कोडा ने कुछ महीनों पहले ही इस एसयूवी के फोटो के टीजर को जारी किया था और अब जल्द ही इस गाड़ी की एंट्री होने बाली है. जिस सेगमेंट में यह गाड़ी आने बाली है, उस सेगमेंट में आने बाली सभी गाड़ियों में अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिलतें हैं. अगर इसके फ़ीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ADAS, बायरलेस चार्जर,

सनरूफ, रियर AC वेंट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा और भी कई फीचर्स दिए जा सकतें हैं. इस गाड़ी में फीचर्स की कोई कमी नही मिलेगी क्योंकि इसके सेगमेंट में आने बाली सभी गाड़ियों में तगड़े फीचर्स मिलतें हैं. और अगर इस गाड़ी को मार्केट में अपनी जगह बनानी है तो तगड़े फीचर्स देने पड़ेंगे.

ALSO READ: Mahindra Thar Roxx Auction: नीलाम हुई पहली थार रॉक्स, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Skoda Kylaq Launch Date

स्कोडा की अपकमिंग एसयूवी के लांच डेट की बात करें तो, इसको इसी साल के आखिर में लांच किया जा सकता है. उम्मीद है कि यह एसयूवी नवंबर में ही देखने को मिल सकती हैं. लांच होने के बाद यह एसयूवी मार्केट में निसान मेगनाईट, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू जैसे गाड़ियों से मुकाबला करेगी.

ALSO READ: Maruti WagonR Waltz Edition Launched: जाने किन नए फीचर्स के साथ आएगी मारुति की नई वेगनआर

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!