MP को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: मध्य प्रदेश को मिले 5 नये आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, जानें पूरी खबर
मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें पांच नए आयुर्वेद महाविद्यालय और दो नए 50 बिस्तरों बाला आयुष चिकित्सालयों की स्थापना को स्वीकृत प्रदान की गई है. जिसके लिए उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने भारत सरकार धन्यवाद किया है.
MP को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: मध्यप्रदेश राज्य को मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है जिसमें पांच नए आयुर्वेद महाविद्यालय और दो नए 50 बिस्तरों बाला आयुष चिकित्सालयों की स्थापना को स्वीकृत दिया गया है. जिसके लिए उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने,
भारत सरकार का धन्यवाद किया है. और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
यह भी पढ़ें: indian oil vacancy 2024 : इंडियन ऑयल में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
आयुष चिकित्सा को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री प्रमाण ने कहा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और आयुष चिकित्सालय बनने से आयुष चिकित्सा के अध्ययन और आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा आयुष चिकित्सा पद्धति के अध्ययन से विद्यार्थियों को सुलभता होगी,
और नागरिकों को आसानी से उच्च गुणवत्तापूर्ण आयुष शिक्षा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश स्वस्थ, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है, और हमारा लक्ष्य जनाकांक्षाओं की पूर्ति और प्रदेश का सर्वाधिक विकास करना है.
70 करोड़ की राशि हुई स्वीकृति
मंत्री परमार ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में प्रत्येक महाविद्यालयों की स्थापना के लिए लगभग 70 करोड रुपए की राशि को स्वीकृत प्रदान हुई है. इस तरह मध्यप्रदेश में कुल 350 करोड रुपए नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों के स्थापना के लिए स्वीकृत की गई है.
इसके अंतर्गत प्रदेश के सागर, बालाघाट, शहडोल, मुरैना, नर्मदापुरम जिले में आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जिससे प्रदेश के अभी संभागों में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय स्थापित हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें: BSNL ने मध्यप्रदेश से शुरू की नई सेवा, अब बिना सेटअप बॉक्स फ्री में देखने को मिलेंगे 300 से ज्यादा चैनल
One Comment