MP News: फौजी की शहादत के बाद पत्नी और माता-पिता में बराबर बटेगा पैसा, मोहन सरकार का बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए शहादत के बाद फौजी के परिजनों को मिलने वाली राशि का बराबर बटवारा करने का निर्णय लिया है
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए नियम में बदलाव किया है अब शहादत के समय फौजी के परिवार को मिलने वाली राशि में 50-50 प्रतिशत के हिसाब से बंटवारा किया जाएगा, जिसमें से एक हिस्सा फौजी की पत्नी और बेटे को मिलेगा तो वहीं दूसरा हिस्सा फौजी के माता-पिता को दिया जाएगा.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सेवा लेने वाले प्रथम व्यक्ति बने गोविंदलाल
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से परिजनों को एक करोड रुपए की सहायता राशि दी जाती है. अब तक यह पैसा पत्नी एवं बच्चों के खाते में भेजा जाता था पर अब इस नियम में बदलाव करते हुए सरकार ने पैसे को दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया है.
नए नियम के मुताबिक शहादत के बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फौजी के परिवार को दिए जाने वाले एक करोड रुपए में से 50 लाख शहीद फौजी की पत्नी और बच्चों को दिया जाएगा इसके अलावा दूसरे हिस्से यानी 50 लाख में माता-पिता को भी पैसा मिलेगा. सरकार शहादत का पैसा 50-50 प्रतिशत के फार्मूले से बांटने की योजना बनाई है.
2 Comments