Rewa News: रीवा में पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सेवा लेने वाले प्रथम व्यक्ति बने गोविंदलाल
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हो गई है ऐसे में रीवा के गोविंदलाल पहले व्यक्ति बने हैं जिन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल रवाना किया गया है

Rewa News: रीवा में पीएम श्री एंबुलेंस योजना के तहत एयर एंबुलेंस की शुरुआत हो चुकी है इस योजना के तहत एयर एंबुलेंस चलाई जा रही है जिसमें गंभीर मामलों में मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से सहायता दी जाती है.
पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारी मरीज तथा प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क सुविधा दी जाती है. ऐसे में रीवा से गोविंदलाल तिवारी पहले व्यक्ति बने हैं जिन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क सुविधा मिली है और उन्हें रीवा से भोपाल रवाना किया गया है.
ALSO READ: NCL वितरित करने जा रहा 45 करोड रुपए, जानिए किसे मिलेगा पैसा
गोविंद लाल तिवारी जिनकी उम्र 50 वर्ष है यह मऊगंज जिले के देवतालाब समीप ग्राम जुड़मनिया मुरली के, निवासी है, बीते 23 जनवरी को देर रात उन्हें हार्ट अटैक हुआ था इसके बाद परिजन उन्हें तत्काल रीवा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे.
प्राथमिक उपचार के बाद गोविंद लाल तिवारी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल के लिए रेफर कर दिया, ऐसे में आयुष्मान कार्ड धारी गोविंदलाल तिवारी को एयर एंबुलेंस के माध्यम से शाम 7:00 बजे रीवा से भोपाल के लिए रवाना किया गया है इस दौरान एयर एंबुलेंस में उनके दो परिजन भी उनके साथ भोपाल गए हैं.
One Comment