Madhya Pradesh

Mini Goa In MP: मध्य प्रदेश के इस जिले में मौजूद है मिनी गोवा, गर्मियों के मौसम में पर्यटकों की लगती है भीड़

Mini Goa In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश वासियों को प्रदेश में ही मिलेगा गोवा जैसा मजा, गर्मियों (Gandhi Sagar Bandh) में पर्यटकों की लगती है भारी भीड़

Mini Goa In MP: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है ऐसे में अपनी गर्मी को दूर करने के लिए लोग ठंडे प्रदेशों का रुख कर रहे हैं, गर्मियों में ज्यादातर लोग गोवा जाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है मध्य प्रदेश में भी एक मिनी गोवा मौजूद है जहां हर वर्ष गर्मियों में पर्यटकों की भीड़ लगती है यहां अलग-अलग शहरों से लोग पिकनिक मनाने आते हैं और अपनी गर्मियों की छुट्टी का आनंद उठाते हैं.

मध्य प्रदेश का मिनी गोवा मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में मौजूद है दरअसल यहां गांधी सागर बांध (Gandhi Sagar Bandh) के किनारे स्थित कंबला गांव चर्चाओं में रहता है, दरअसल यह गांव गांधी सागर झील के किनारे बसा हुआ है और गर्मियों में इसका दृश्य देखकर ऐसा लगता है जैसे मानो यह गांव समुद्र के किनारे बसा हो, यही वजह है कि मंदसौर जिले का कंबला गांव एमपी का मिनी गोवा कहा जाता है.

ALSO READ: मऊगंज जिले में स्थित देव तालाब शिव मंदिर का इतिहास, आखिर एक रात में कैसे बना यह महादेव मंदिर

चंबल नदी पर बना है गांधी सागर बांध

गांधी सागर बांध भारत की चंबल नदी पर बनाया गया है जो 62.57 मीटर ऊंचा है जिसमें 8720 वर्ग मील के जल ग्रहण क्षेत्र से 7.322 बिलियन क्यूबिक मीटर जल भंडारण की क्षमता है इस बांध की खास बात यह है कि इसमें अत्यधिक पानी होने के कारण जो लहरें उत्पन्न होती हैं उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह समुद्र की लहरें हो.

ALSO READ: Shri Chaturbhuj Mandir Dubia: मध्य प्रदेश का एक अनोखा मंदिर, जहा 100 वर्ष पूर्व नागा साधुओं का हुआ करता था अखाड़ा, मिले कई अवशेष

पर्यटकों की लगती है भीड़

गांधी सागर बांध कई किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है इस बंद को चंबल नदी पर बनाया गया है अत्यधिक पानी और हवा के कारण इस बांध में लहरें उत्पन्न होती हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो यह गोवा का बीच हो यही वजह है कि गांधी सागर बाँध को मिनी गोवा कहा जाता है और हर वर्ष यहां गर्मियों के मौसम में हजारों लोग पहुंचते हैं यह इन दोनों पिकनिक स्पॉट बना हुआ है.

ALSO READ: ये है Rewa का सबसे सुंदर Waterfall, विदेश में मिलते हैं ऐसे नजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!