Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली ने ली सैकड़ो जानें, मचा हड़कंप
मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, एक महिला की मौके पर मौत एक व्यक्ति हुआ घायल, लगभग 120 बकरियों की भी हुई मौत

Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का तांडव देखने को मिला है आकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ो बकरियों सहित एक महिला की जान चली गई, दरअसल मौसम विभाग के द्वारा जिले में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया था और आज दोपहर से बारिश और आकाशी बिजली गिरने लगी.
बारिश की वजह से मऊगंज जिले के थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ में गांव के ही निवासी शांति कोल पति अंजनी कोल, रामनाथ कोल पिता अहिरवरन कोल, राजभान यादव, मुकेश और मोतीलाल कुल पांच लोगों की लगभग 150 बकरियां बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे छाव पर खड़ी थी.
ALSO READ: NCL वितरित करने जा रहा 45 करोड रुपए, जानिए किसे मिलेगा पैसा
इस बरगद के पेड़ के नीचे शांति कोल और रामनाथ कोल भी छुपे हुए थे तभी भारी बारिश के साथ तेज गड़गड़ाहट हुई और पेड़ पर ही आकाशी बिजली गिर गई इस दौरान पेड़ के नीचे छिपी लगभग 120 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, इसी के साथ ही शांति कोल पति अंजनी कोल उम्र 45 वर्ष निवासी हटवा निर्भय नाथ की भी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर रामनाथ कोल भी बेहोश हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया है इस घटना में शांति कोल की मौत हो गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के इस गांव में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
120 से अधिक बकरियों की हुई मौत
शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हटवा निर्भयनाथ गांव निवासी सभी पांच लोग बकरी चराने निकले हुए थे तभी बारिश शुरू हो गई और बरसात से बचने के लिए सभी लोग गांव में ही स्थित बरगद के पेड़ के नीचे छिप गए तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशी बिजली गिरी जिसमें से पांचो लोगों की 150 बकरियां में से लगभग 120 बकरियों की मौत हो गई.
एक की मौत एक घायल
बारिश से बचने के लिए शांति कोल पति अंजनी कोल, रामनाथ कोल पिता अहिरवरन कोल, राजभान यादव, मुकेश और मोतीलाल कुल पांच लोग पेड़ के नीचे छुप गए इस दौरान आकाशी बिजली की चपेट में आने से शांति कोल पति अंजनी कोल उम्र 45 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रामनाथ कोल बेहोश हो गए जिनका उपचार जारी है.