Mauganj News: बाइक और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो पलटा, मची चीख पुकार
बाइक और ऑटो के बीच भिड़ंत में ऑटो पलटी चार घायल उपचार के लिए लाया गया अस्पताल मऊगंज थाना क्षेत्र के फूल करण सिंह गांव में घटी घटना

Mauganj News: मऊगंज थाना क्षेत्र के फूल करण सिंह गांव में बाइक और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो पलट गई जिसमें बाइक सवार सहित ऑटो सवार कुल चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया है, पर दो को गंभीर चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद यहां के डॉक्टरो ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के भमरा गांव निवासी केवट परिवार के 10 लोग ऑटो में सवार होकर देवतालाब शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने जा रहे थे जैसे ही ऑटो फूल करण सिंह गांव में पहुंचे तो फूल बजरंग सिंह गांव निवासी संदीप सोनी की बाइक ऑटो से टकरा गई टक्कर इतनी भीषण थी की ऑटो पलट गया और ऑटो में सवार सभी लोग ऑटो के अंदर फंस गये.
ALSO READ: MP News: नरोत्तम मिश्रा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी.!, चर्चाएं हुई तेज
स्थानीय लोगों ने ऑटो को सीधा कराया और सभी को बाहर निकालते हुऐ घायलों को अस्पताल भिजवाया घटना में बाइक सवार संदीप सोनी पुत्र अयोध्या प्रसाद सोनी निवासी फुल बजरंग सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है वहीं ऑटो सवार रामरती केवट पत्नी रामकुमार केवट सुधा केवट पुत्री रामानुज केवट और सरस्वती केवट पत्नी रघुनाथ केवट सभी निवासी भंवरा घायल हुए हैं.
दो को किया गया रीवा रेफर
बाइक सवार संदीप सोनी और ऑटो सवार रामरती केवट को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है, घटना के बाद चालक ऑटो लेकर मोके से फरार हो गया, सूचना मिलती ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों के उपचार करने में जुटी है.
ALSO READ: महाशिवरात्रि 2025: देवतालाब शिव मंदिर में भक्तों की आस्था पर ताला, चौखट से ही लौट गए भक्ति