Business News

Amazon Sale 2024: कड़ाके की ठंड होने के कारण fridges में मिल रहा दमदार डिस्काउंट यहां देखिए Best Refrigerators

fridges खरीदने का यही है सही समय ठंड के कारण बेहद ही सस्ते दामों में मिल रहे हैं रेफ्रिजरेटर

Amazon Sale 2024: कड़ाके की ठंड होने के कारण फ्रिज में बेहद ही दमदार डिस्काउंट चल रहा है. अगर आपके घर में भी पुराने जमाने वाले रेफ्रिजरेटर मौजूद है तो सही वक्त आ गया है उन्हें बदलने का क्योंकि पुराने फ्रिज पुरानी टेक्नोलॉजी के साथ-साथ काफी स्लो होते हैं और यह बिजली भी ज्यादा खर्च करते हैं. जिसके कारण महीने के अंत में आपको अपनी जब भी ढीली करनी पड़ती है. आज हम कुछ Best Refrigerators की बात करने वाले हैं जो नई टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

Samsung के इन पुराने फोन में मिलेंगे SAMSUNG S24 ULTRA वाले फीचर्स

अगर आप पुराने और हाई वोल्टेज वाले फ्रिज को बदलने की सोच रहे हैं तो यह वक्त बेहद ही खास है दरअसल 26 जनवरी 2024 को लेकर अमेजॉन सेल (Amazon sale 2024) चलने वाली है जहां पर आपको बेहद ही सस्ते और किफायती दामों में बेस्ट रेफ्रिजरेटर (Best Refrigerators) मिल सकेंगे.

आपने महसूस किया होगा कि आपका पुराना फ्रिज अब बिजली ज्यादा खर्च करने के साथ-साथ काफी स्लो भी है. अगर आपको बर्फ की जरूरत पड़ जाए तो इसमें कई घंटे तक का समय लग जाता है इतना ही नहीं गर्मी के समय पानी को भी ठंडा करने में यह फ्रिज काफी देर लगा देते हैं. इसलिए आज हम कुछ ऐसे ही बेस्ट रेफ्रिजरेटर फॉर होम (Best Refrigerators For Home) की कुछ लिस्ट लेकर आए हैं.

Samsung का यह दमदार 5G फोन सिर्फ 1500 से भी कम रुपयों में हो सकता है आपका, जानिए कैसे

घर के लिए शानदार फ्रिज | Best Refrigerators For Home

  • Whirlpool 184 L : यह सिंगल डोर Whirlpool Refrigerator जो 184 लीटर का होने के साथ-साथ बिजली चली जाने पर 8 से 9 घंटे तक टेंपरेचर को मेंटेन रखना है.
  • Haier 165 L : हायर कंपनी का यह फ्रिज 165 लीटर की कैपेसिटी में आता है जो फलों और सब्जियों को लगभग 24 दिनों तक फ्रीज रखने की गारंटी रखता है.
  • Godrej 180 L : भारत की जाने वाली कंपनी गोदरेज का एवरेज 180 लीटर का है, जो एक्वा ब्लू कलर का होने के साथ-साथ शानदार डिजाइन के साथ बेस्ट कंप्रेसर के साथ आता है.
  • LG 185 L : एलजी कंपनी की तरफ से आने वाला डबल डोर फ्रिज जो बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 10 सालों की गारंटी के साथ आता है इसके दाम में बेहद गिरावट आई है.
  • Samsung 189L : जानी-मानी कंपनी सैमसंग भी रेफ्रिजरेटर के मामले में कमजोर नहीं है सैमसंग 5 स्तर के साथ आने वाले 189 लीटर इस फ्रिज को ऑफर कर रही है जिसमें कई लेटेस्ट फीचर मौजूद है.

यहां पर बताए गए सभी रेफ्रिजरेटर आपको बेहद ही सस्ते दाम में मिलने वाले हैं, क्योंकि जनवरी में एक शानदार ऑफर वाली सेल चल रही है जहां रेफ्रिजरेटर पर विशेष छूट है. इस बार 26 जनवरी को लेकर अमेजॉन पर विशेष सेल (Amazon sale 2024) चल रही है जहां पर आपको रेफ्रिजरेटर बेहद ही सस्ते दामों में मिल जाएंगे, द्वारा बताए गए सभी रेफ्रिजरेटर बेहद ही किफायती और सस्ते हैं. 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!