Automobile News: Skoda ने पेश को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए रेंज और कीमत
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में स्कोडा ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार. इस गाड़ी में मिलेंगे आपको शानदार रेंज ओर कई लक्सरी फीचर्स.
Automobile News: जैसा कि आप सबको पता है की दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो चल रहा है. जो 1 फरवरी से 3 फरवरी तक चलेगा.इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक देशों की 600 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. और यह देश का पहला मेगा मोबिलिटी-शो भी है. इस ऑटो एक्सपो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया.
Auto expo 2024 में कई सारी कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को शोकेस कर रही हैं जिनमे से हौंडा, हुंडई, बीएमडब्ल्यू, महिंद्रा, टाटा के साथ कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को शोकेस किया. ऐसे में स्कोडा ने भी अपनी गाड़ी का शोकेस किया. स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को शोकेस किया जिसका नाम skoda Enyak iV है. यह स्कोडा की एक प्रिमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी है. इस गाड़ी के साथ स्कोडा भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इंट्री कर रही है. और इस गाड़ी में काफी ज्यादा अच्छी रेंज और काफी ज्यादा लग्जरी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. आईए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में और यह गाड़ी कब तक होगी लॉन्च साथ ही इस गाड़ी की कीमत के बारे मे जानेंगे.
Skoda Enyak iV की रेंज और बैटरी पैक
स्कोडा की इस प्रीमियम ईवी कार है जिसमें 77Kwh का बैटरी पैक मिलेगा, इस बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी लगभग 513 किलोमीटर की रेंज देगी. Skoda Enyak में ड्यूल मोटर सेटअप मिलेगा साथ ही यह गाड़ी AWD से लैस होगी. और यह गाड़ी 256bhp की पावर जेनरेट करेगी. Skoda Enyak iV को विदेशी मार्केट में कई वैरिएंट के साथ बेची जाती है. यह एक ऑल व्हील ड्राइव कार है. यह कार सिर्फ 6.7 सेकंड में 100 तक कि स्पीड पकड़ सकती है.
Skoda Enak price
स्कोडा की यह एक प्रीमियम कार है. जिसमे कई लक्सरी फीचर्स मिलतें हैं. स्कोडा की इस गाड़ी की कीमत लगभग 50 से 55 लाख से शुरू होगी. और भारत मे इस गाड़ी को CBU रुट से लाया जाएगा.
Nissan X Trail Launch In India: भारत मे जल्द आएगी Nissan की यह गाड़ी, देगी Toyota Fortuner को टक्कर
Skoda Enak iV का Dimensions
स्कोडा की ये प्रीमियम गाड़ी एमईबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इस गाड़ी का डिजाइन स्कोडा फैमिली से ही मिलता जुलता है.लेकिन ईवी लुक के साथ यह काफी ज्यादा आकर्षक दिखती है. Enyaq के डाइमेंशन की बात करें तो इस गाड़ी की लंबाई 4,648 mm है और चौड़ाई 1,877 mm है.
One Comment