Business News

Automobile News: भारी छूट के साथ सिर्फ 7 लाख में मिल रही है MG की यह गाड़ी

भारतीय बाजार की सबसे छोटी और सस्ती गाड़ी पे मिल रही है भारी छूट. हम बात कर रहें है MG COMMET की, इस गाड़ी ने भारतीय बाजार में बहुत जल्द लोकप्रियता हासिल किया है. आइये जानतें हैं इस गाड़ी के बारे में

विस्तार

भारत की सबसे छोटी EV कार कहीं जाने वाली EV MG COMET को काफी कम समय लगा अपनी लोकप्रियता बनाने में. इस गाड़ी को मध्यम वर्ग से लेकर सेलिब्रिटीज ने काफी ज्यादा पसंद किया. और उन्होंने इस गाड़ी को खरीदा भी. हालांकि जो लोग एमजी कॉमेट को खरीदना चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने एक अच्छी खबर सुनाया है. MG की इस कार की करीब कीमत 1 लाख रुपये घटा दी गई है. बता दे एमजी मोटर्स इंडिया अपनी स्थापना शताब्दी को सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर कंपनी ने भारत में अपनी पूरी रेंज की कीमतों में संशोधन किया है, लिहाजा कंपनी ने कॉमेट ईवी की कीमत में लगभग 1 लाख की कटौती की है. जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत अब 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह देश की सबसे सस्ती और छोटी ईवी कार है जो 3 ट्रिम में आती है.
एमजी मोटर्स इंडिया की यह सबसे छोटी एव गाड़ी सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का रेंज ऑफर करती है.
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार पेस,प्ले और प्लस तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. हालांकि कंपनी ने एमजी कॉमेट के बेस वेरिएंट की कीमत में कटौती किया है.

MG COMET EV PRICE

बता दें कि पहले MG कॉमेट के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. जिसके बाद कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में डिस्काउंट दिया है, जिसके बाद इस गाड़ी की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है

MG COMET की DETAILS

एमजी कॉमेट ईवी भारतीय बाजार की एक सबसे छोटी कार है. जिसको इलेक्ट्रिक में लॉन्च किया गया है. इस गाड़ी में दो दरवाजे मिलते हैं साथ ही इस कार में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. आप कॉमेट ईवी को कैंडी व्हाइट और अरोड़ा सिल्वर सहित दो डुएल टोन और मोनोटोन कलर ऑप्शन में खरीद सकतें हैं. यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. एमजी कॉमेडी टीवी में 17.3 किलो वाट का बैट्री पैक मिलता है तथा इस गाड़ी में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 41.42 बीएसपी की पावर और 110 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इस कार की बैटरी को 3.3 किलो वाट चार्जर से 7 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इस गाड़ी में कई फीचर्स आते हैं जिनमें से की-लेस एंट्री भी है.

MG COMET EV फीचर्स

इस गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स दिये गयें हैं जिसमे से LED हेडलैम्प औए टेललैंप, बायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ड्यूल स्क्रीन सेटअप ( 10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्टूमेंट क्लस्टर) के साथ साथ 55 से भी ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिया गया है

MG COMET EV DIMENSIONS

इस गाड़ी की लंबाई ( Length) -2975 mm, चौड़ाई (Width) – 1505 mm और ऊँचाई ( Height) – 1640 mm है. साथ ही इस गाड़ी का कर्ब वेट ( Kerb Weight ) – 815 kg है.

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलतें हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!