Business News

Skoda Upcoming SUV 2024: Tata Nexon और Maruti Brezza को धूल चटाने जल्द भारत मे आने बाली है Skoda की यह गाड़ी

स्कोडा जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक गाड़ी को लाने वाला है इस गाड़ी के आने से टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है - Skoda Upcoming SUV 2024

Skoda Upcoming SUV 2024: भारत में स्कोडा अपनी एक गाड़ी को जल्द लाने की तैयारी कर रहा है. इस गाड़ी के आने से भारतीय बाजार में नेक्सन और मारुति ब्रेजा के सेगमेंट में भूचाल मचने वाला है. स्कोडा को भारत में बिल्ड क्वालिटी और लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है.

भारत में स्कोडा की नई गाड़ियों को लाना या प्रमाण देता है कि अब स्कोडा भारत के बाजार में अपना इंट्रस्ट दिखा रहा है. कुछ सालों में स्कोडा के पास भारत में हर सेगमेंट में गाड़ियां देखने के लिए मिल सकती हैं.
भारत में आज भी स्कोडा की गाड़ियों को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है.

Ford New Patent In India: Creta और Seltos को कड़ी टक्कर देने के लिए Ford ने ट्रेडमार्क की नई एसयूवी

अगर सेल्स की बात करें तो अब स्कोडा की गाड़ियों की भी अच्छी खासी सेल्स देखने के लिए मिलती है. अभी फिलहाल स्कोडा की कुशाक भारत में अच्छा कमाल कर रही है. यह बात अलग है कि स्कोडा की Slavia की सेल्स इतनी कुछ खास नहीं हो पाई है. उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भारत में सेडान कारों का मार्केट धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. भारत मे आज लोग एक कॉन्पैक्ट एसयूवी को लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

MQB AO IN प्लेटफार्म पर होगी आधारित – Skoda Upcoming SUV 2024: 

स्कोडा की आने वाली सब कॉन्पैक्ट एसयूवी MQB AO IN प्लेटफार्म पर आधारित होगी.
इस गाड़ी को डिजाइन भारत के लिए ही किया जाएगा साथ ही इसका निर्माण भी भारत में ही होगा.

Skoda के इस सबकॉम्पैक्ट SUV की Launch Date

Skoda Auto India ने भारतीय बाजार के लिए अपनी आने वाली पेशकश की घोषणा की है यह एक सब कंपैक्ट सुव होने वाली है कंपनी का यह नया मॉडल भारत में ही डेवलप किया जाएगा और 1 साल के अंदर ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Rohit Sharma Car Collection में शामिल है कई लक्सरी कारें, Lamborghini Urus भी कलेक्शन में है शामिल.

Skoda का मास्टरप्लान

Skoda Upcoming SUV 2024: एक मेड इन इंडिया कार होगी जो कुशाक है और स्लाविया के नीचे वाले सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी. भारत मे यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमे काफी ज्यादा कंपटीशन है, और स्कोडा के पास इस सेगमेंट में अभी फिलहाल कोई भी गाड़ी नहीं है. इसलिए स्कोडा ने यह फैसला लिया है कि वह इस सेगमेंट में भी अपनी एक गाड़ी को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा.

Honda Activa बनी इस महीने नंबर 1, OLA, TVS और Suzuki को भी छोड़ा पीछे

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!