BYD Seal EV: भारत मे 5 मार्च को लांच होने बाली है ये धांसू कार, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान.
भारत मे BYD की नई गाड़ी Seal EV, 5 मार्च को होने जा रही लांच, BYD की यह गाड़ी कई फीचर्स के साथ भारत मे कदम रखने बाली है.
BYD Seal EV: BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Seal की बुकिंग को चालू कर दिया है अब जल्द 5 मार्च को भारत में यह इलेक्ट्रिक कार लांच होने वाली है. BYD Seal EV कंपनी की एक फ्लैगशिप सेडान होगी जो कई लक्सरी फीचर्स के साथ भारत मे कदम रखेगी.
भारत मे BYD की e6 और Atto3 पहले से मौजूद है
भारत ने बिबाईडी की अभी तक दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है जिसमे से पहली कार BYD e6 है जिसकी कीमत तकरीबन 29.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है तथा दूसरी कार BYD Atto3 है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है. यह एक क्रॉसओवर है.
BYD Seal EV रेंज
कंपनी की यह फ्लैगशिप सेडान ड्यूल मोटर ऑप्शन के साथ लांच की जाएगी जिसमें एक छोटा बैटरी पैक 61.4kWh का मिलेगा जिसमें 460 किलोमीटर की रेंज देखने के लिए मिल सकती है तथा दूसरा और बड़ा बैटरी पैक 82.5kWh का होगा जिसमे 570 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी. इस कार को 150kW बाले फ़ास्ट चार्जर से मात्र 26 मिनट में 30% से लेकर 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
Ford New Patent In India: Creta और Seltos को कड़ी टक्कर देने के लिए Ford ने ट्रेडमार्क की नई एसयूवी
BYD Seal EV की पॉवर
कंपनी की यह फ्लैगशिप सेडान 0-100Km/h की स्पीड को सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है. इस कार की पॉवर की बात की जाए तो इसका छोटा बैटरी पैक बाला मॉडल 308bhp की पॉवर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार के बड़े बैटरी पैक बाले मॉडल की बात की जाए तो इसमें 522bhp की पॉवर और 670Nm का टॉर्क मिलता है.
Rohit Sharma Car Collection में शामिल है कई लक्सरी कारें, Lamborghini Urus भी कलेक्शन में है शामिल.
BYD Seal EV की कीमत
इस फ्लैगशिप कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है. भारत मे इस कार का मुकाबला हुंडई की आयोनिक 5 से होगा.
BYD Seal EV फीचर्स
कंपनी की इस फ्लैगशिप सेडान में कई लग्जरी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. जिसमें एक रोटेड 15.6 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर के लिए 10.25 इंच का डिजटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड ऑफ डिस्प्ले के साथ कई ड्राइविंग मोड भी इस कार में दिए जाएंगे. BYD Seal EV में 2 बायरलेस चार्जिंग पैड भी देखने के लिए मिलेगा साथ ही इस कार में फुल एलईडी सेटप भी देखने के लिए मिलेगा.
One Comment