Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू कश्मीर के अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 21 तीर्थ यात्रियों की मौत
Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है जहां इस हादसे में 21 लोगों की मौत की खबर है और कुल 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश हाथरस के तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी लेकिन जैसे ही जम्मू पुंछ हाईवे के अखनूर इलाके के चौकी चौरा मोड़ के समीप पहुंची तो ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और 150 फीट गहरी खाई में बस जा गीरी.
इस हादसे में 21 लोगों के मौत की खबर है घायलों को अखनूर अस्पताल लाया गया जिसमें से गंभीर घायलों को जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है, अधिकारियों के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को जम्मू कश्मीर के रियली जिले में शिवखोड़ी लेकर जा रही थी लेकिन उससे पहले ही अखनूर में बस डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गीरी. यह सभी तीर्थ यात्री उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी बताए जा रहे हैं.
फिलहाल हादसे के बाद बड़े पैमाने पर रहता और बचाव कार्य जारी है गहराई ज्यादा होने की वजह से लोगों को बाहर निकलने में कठिनाइयां हो रही है इसमें पुलिस और स्थानी लोगों के द्वारा लोगों को बाहर निकाला जा रहा है पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है.