Mauganj News: मऊगंज जिले में चली गोली, फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मऊगंज जिले में पैसे के लेनदेन विवाद को लेकर शराब कारोबारी ने अपने पुराने कर्मचारियों पर की फायरिंग, गोली चलने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
Mauganj News: मऊगंज जिले में शराब कारोबारी ने ऐसा तांडव मचाया कि बीती रात पूरा क्षेत्र दहल उठा, यह शराब कारोबारी अपने ही पुराने कर्मचारियों पर फिल्में स्टाइल से घेराबंदी करते हुए हमला बोल दिया. इस दौरान फायरिंग के साथ-साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया
इतना ही नहीं शराब कारोबारी ने तीन से चार राउंड फायरिंग भी की और और बोलेरो को टक्कर मार कर उसमें सवार तीन लोगो के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
जानकारी के अनुसार जिन युवकों के साथ मारपीट की घटना हुई है उनमें से एक का नाम प्रांशु सिंह है जिसके साथ नईगढ़ी शराब कारोबारियो का पैसे लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह घेराबंदी और मारपीट सहित गोलीबारी की घटना हुई है.
ALSO READ: Rewa Rojgar Mela 2024: रीवा में रोजगार का सुनहरा अवसर, इस दिन आयोजित होने जा रहा रोजगार मेला
यह घटना देर रात की बताई जा रही है सूचना मिलने के बाद आज पुलिस भी पहुंची जहां बोलेरो वाहन सड़क के किनारे पलटा मिला और मौके से कई कारतूस के धोखे भी बरामद हुए हैं, इस पूरी घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती करवाया गया है.
यह पूरा घटनाक्रम मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव से सामने आया है जहां देर रात यह पूरी घटना हुई, जानकारी के मुताबिक घायल प्रांशु सिंह निवासी बराव नईगढ़ी शराब दुकान में काम करता था, उसने कारोबार में अपने बोलेरो को भी लगा कर रखा था, लेकिन वाहन का किराया न मिलने के कारण उसका शराब कारोबारी से विवाद हो गया, जिसके बाद प्रांशु ने पुलिस थाने सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस पूरे मामले की सूचना देते हुई शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन वाहन के किराए का भुगतान न होने के कारण विवाद लगातार बढ़ता चला गया.
ऐसा आरोप है कि पैसों के विवाद के चलते ही प्रांशु सहित उसके दो अन्य साथी पंकज सिंह बिछरहटा वा विदुर पटेल बराव पर शराब कारोबारी के गुर्गो ने जानलेवा हमला किया और बोलेरो को टक्कर मारते हुए तीन से चार राउंड की फायरिंग भी की गई.
इस पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें शराब कारोबारी के गुर्गे फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और खाली खोखे जप्त करते हुए इस पूरे मामले की जांच कर रही है इस पूरे मामले पर मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का भी बयान सामने आया है.