Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार, सास और साल भी पकडाया
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पत्नी सास और साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया है मामला
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने आत्महत्या मामले में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है तो वही निकिता की मां और अतुल की सास और साले को भी प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है.
अतुल सुभाष (Atul Subhash) के भाई विकास की शिकायत पर पुलिस के द्वारा चार लोगों के खिलाफ BNS की धारा 108 और 3.(5) के तहत मामला दर्ज किया था जिसमें से अतुल सुभाष की पत्नी निकिता उसकी मां निशा सिंघानिया भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के नाम FIR की गई थी.
ALSO READ: Mauganj Gas Cylinder Blast News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, छात्रावास में फटा सिलेंडर
यह है पूरा मामला – Atul Subhash Suicide Case
पूरा मामला पत्नी और उसके परिवार द्वारा अतुल सुभाष को प्रताड़ित करने से जुड़ा हुआ है जिसमें 2 वर्षों से कोर्ट की 120 तारीख है हो चुकी लेकिन फिर भी न्याय न मिलने के कारण आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर लिया, अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी जारी किया जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास, साल और चाचा को दोषी ठहराया था.
अतुल सुभाष सुसाइड मामले (Atul Subhash Suicide Case) के बाद पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग लगातार चल रही थी अतुल सुसाइड नोट में कई लोगों का नाम लिया उसने कहा कि उसका अब न्याय से भरोसा उठ चुका है पत्नी लगातार मुझे पैसे का दबाव बना रही है लेकिन मेरे पास पैसे नहीं है इसलिए मैं अब दुनिया छोड़ रहा हूं.
BREAKING news : Atul Subhash’s wife Nikita Singhania, her mother & brother arrested by Karnataka Police in connection to su*c*de case.#AtulSubhash #AtulSubhashsuicidecase #AtulSubhashSuicide #AtulSubhashwifearrested pic.twitter.com/YCTXVdQxBs
— Koti Mayuresh (@KotiMayuresh) December 15, 2024
One Comment