Business News

Hero Motocorp की ये बाइकें हुई बंद, जानें कौन है लिस्ट में शामिल

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनीं हीरो ने अपने लाइनअप में तीन बाइकों को बंद कर दिया है. Hero Motocorp ने किन किन बाइकों को बंद किया है, आइये जानतें हैं.

Hero Motocorp: घरेलू बाजार में आज भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां सिर्फ एक ही कंपनीं की मोटरसाइकिल को पसंद किया जाता है वह है हीरो मोटोकॉर्प. इसकी सबसे बड़ी वजह हीरो की सर्विस और लोगों का भरोसा. इसलिए भारत मे हीरो की मोटरसाइकिल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है,

और सड़कों में 10 में से 7 बाइकें हीरो की ही दिखेंगी. लेकिन उन लोगों के लिए बुरी खबर है जो हीरो की इन बाइकों को लेने का प्लान बना रहे थे क्योंकि हीरो अपनी तीन बाइकों को बंद करने जा रहा है. आइये जानतें हैं कि वह कौन कौन सी बाइकें हैं जो बंद होने बाली हैं.

ALSO READ: Super Meteor 650: बड़ा इंजन तगड़ी पॉवर और कम कीमत बाली इस बाइक की जानिए खास बातें, जानें सभी डिटेल 

Hero Motocorp X pulse 200T 4V

हीरो की इस समय एक बाइक ऐसी है जो काफी चर्चा में आ रही है क्योंकि ऑफरोडिंग लवर्स के लिए सस्ते में सबसे अच्छी बाइक के तौर पर यह एकमात्र विकल्प है. लेकिन इस बाइक के चाहने बालों के लिए बुरी की खबर सामने आ रही है क्योंकि हीरो (Hero Motocorp) ने अपने सभी लाइनअप में से इस बाइक को बंद कर दिया है.

ALSO READ: Royal Enfield Classic Finance Plan: मात्र 60 हजार देकर बना लें अपना, जानें कितनी देनी होगी मासिक किस्त 

Hero Motocorp Xtreme 200s 4V

जब घरेलू बाजार में हीरो और हौंडा एक साथ काम कर रहे थे तब इन दोनों कंपनियों की देखरेख में बनी Hero Honda CBZ जो काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी लेकिन हीरो जब हौंडा से अलग हुई, तब उसने Hero Xtrame के नाम से इस बाइक को लांच किया जो काफी लोगों के दिलो में अपनी जगह नही बना पाई. लेकिन अब हीरो ने इस बाइक को बंद कर दिया है और बेबसाइट से भी हटा दिया है.

ALSO READ: TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर की नवंबर 2024 में हुई तगड़ी बिक्री, जानें डिटेल

Hero Motocorp Passion X tec

हीरो की बंद होने बाली बाइकों की लिस्ट में यह बाइक भी शामिल है क्योंकि कंपनीं ने इस बाइक को वेबसाइट से हटा दिया है. अगर आप इस बाइक को घर लाने का प्लान बना रहें थे तो आपके लिए बुरी की खबर है क्योंकि यह बाइक अब आपको नही मिल सकेगी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!