Affordable Bajaj Chetak 35 सीरीज हुई लांच, मिल रही बड़ी बैटरी और तगडे फ़ीचर्स
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पसंद करने बालों के लिए खुशी की खबर सामने आई है क्योंकि बजाज चेतक (Bajaj Chetak 35) सीरीज लांच हो गई है. आइये डिटेल से इस स्कूटर के बारे में जानतें हैं.
Bajaj Chetak 35: घरेलू बाजार की पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 35 सीरीज को आज 20 दिसंबर को लांच कर दिया है जिसमे पहले से बड़ी बैटरी ऑफर की जा रही है जो पहले की तुलना में ज्यादा रेंज और ज्यादा फ़ीचर्स ऑफर कर रही है. आइये Bajaj Chetak 35 सीरीज के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
Bajaj Chetak 35: बैटरी और रेंज
बजाज चेतक में 3.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जिसके लिए नया प्लेटफार्म तैयार किया गया है. जिसकी वजह से इस स्कूटर में 35 लीटर अंदर सीट स्टोरेज मिलती है जिसमे आप अपने जरूरत के कुछ सामान भी रख सकतें हैं. इस बैटरी के साथ कंपनीं का दावा है कि,
यह भी पढ़ें: Hero Motocorp की ये बाइकें हुई बंद, जानें कौन है लिस्ट में शामिल
यह स्कूटर फूल चार्ज होने पर 125 किलोमीटर की बास्तविक रेंज दे सकता है. हालाकि कंपनीं ने इस स्कूटर में 153 किलोमीटर की रेंज का दावा किया है. बजाज चेतक 35 सीरीज की टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है. 950-वाट के चार्जर से 3 घंटे 25 मिनट मे यह स्कूटर 80% तक चार्ज हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Super Meteor 650: बड़ा इंजन तगड़ी पॉवर और कम कीमत बाली इस बाइक की जानिए खास बातें, जानें सभी डिटेल
Bajaj Chetak 35 सीरीज फ़ीचर्स
बजाज चेटक 35 सीरीज में TFT डिस्प्ले ऑफर किया गया है जिसमें कॉल नोटिफिकेशन और कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूज़िक मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलतें हैं. इसके अलावा इस स्कूटर में रिमोट इम्मोबिलाइज़र, थीफ अलर्ट, स्पीड अलर्ट DRLs जैसे फ़ीचर्स मिल रहें हैं.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Classic Finance Plan: मात्र 60 हजार देकर बना लें अपना, जानें कितनी देनी होगी मासिक किस्त
Bajaj Chetak 35 Series: कीमत
बजाज चेतक को दो वेरिएंट (Chetak 3502 और Chetak 3501) में लांच किया गया है. चेतक 3502 की एक्स शोरूम कीमत 1.2 लाख रुपये और चेतक 3501 की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है.
One Comment