MP Cabinet Meeting: आज होने जा रही मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, राज्य शासन के कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव कर्मचारियों को दे सकते हैं महंगाई भत्ते DA की सौगात, आज होने जा रही अहम कैबिनेट बैठक कई प्रस्तावों पर लगा सकती है मुहर - MP DA Hike
MP Cabinet Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में लगातार कैबिनेट बैठक का दौर जारी है आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है.
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने (MP DA Hike) की सौगात दी जा सकती है. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते में अंतर 8% हो गया है.
केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के बाद अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारी भी महंगाई भत्ता DA बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं. महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर कर्मचारी सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन भी दिया था.
MP Cabinet Meeting – इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मंजूरी मिल सकती है. माना जा रहा है कि विभागीय जांच से लेकर विकास परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर सहमत बन सकती है. इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है की बैठक में राज्य शासन के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (MP DA Hike) और पेंशनर्स को महंगाई राहत की सौगात दी जा सकती है.
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2023 में 4% बढ़ा दिया था और जनवरी में फिर से चार प्रतिशत की वृद्धि की गई इसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन अभी भी राज्य शासन के कर्मचारियों को मात्र 42% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. कर्मचारी संगठनों के लगातार बनाए जा रहे दबाव के चलते माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है.
One Comment