MP Bhukhand News: मध्य प्रदेश में डोली धरती, मचा हड़कंप घरों से निकले लोग सामने आया सीसीटीवी वीडियो
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता अचानक डोलने लगी धरती - MP Bhukhand News
MP Bhukhand News: मध्य प्रदेश में लगातार भूकंप की दस्तक महसूस की जा रही है कुछ महीने पहले भी एमपी के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और आज एक बार फिर से मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप आया है.
भूकंप ऐसा था कि कुछ देर के लिए शहर और उसे लगे ग्रामीण इलाकों की धरती डोल उठी. अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर भागने लगे. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मध्य प्रदेश की सिवनी जिले में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए #MPNews #earthquakes #mpbreaking #BreakingNews pic.twitter.com/yelaUJOB8W
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) March 13, 2024
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई और भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में बताया गया है. भूकंप का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ सैकड़ो के लिए किस तरह से धरती हिलने लगी. यह भूकंप के झटके बुधवार की शाम 8:00 बजे महसूस किए गए जिसमें मात्र कुछ सेकेंड के लिए अचानक धरती डोलने लगी.