Madhya Pradesh

Bhopal Lucknow Vande Bharat Train: रेलवे का तोहफा.! MP की राजधानी भोपाल से UP की राजधानी लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन

Bhopal Lucknow Vande Bharat Train: भोपाल रेल मंडल क्षेत्र में आने वाली यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा अक्टूबर के महीने में शुरू होगी राजधानी भोपाल से राजधानी लखनऊ तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Bhopal Lucknow Vande Bharat Train: रेलवे ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी है जिसके बाद अब सीधे मध्य प्रदेश की राजधानी से उत्तर प्रदेश की राजधानी ट्रेन के माध्यम से कनेक्ट हो जाएगी, दरअसल रेलवे ने राजधानी भोपाल से राजधानी लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों को सरल सुखद यात्रा का अनुभव मिल सकेगा.

ALSO READ: MP Congress News: जीतू पटवारी को लगी वाटर कैनन धड़ाम से गिरे नीचे, कार्यकर्ता का फटा सर वीडियो हुआ वायरल

भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली है चौथी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और अक्टूबर के महीने से इसकी शुरुआत हो जाएगी, भोपाल रेलवे मंडल क्षेत्र में आने वाले यात्रियों को जल्द ही चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal Lucknow Vande Bharat Train) की सौगात मिलने वाली है.

रेलवे द्वारा भोपाल से लेकर बिहार के पटना और मुंबई के लिए भी दो स्पेशल स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है यह दोनों ट्रेनें वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, दरअसल आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर पूरे देश भर में चर्चाएं हो रही है लोग इन ट्रेनों में सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इन्हीं को ध्यान में रखते हुए रेलवे अब अपनी ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से रिप्लेस कर रहा है.

ALSO READ: Jio Recharge Plan: 100% डेटा पूरा होने के बाद भी चलाना चाहतें हैं नेट तो यह है तगड़ा प्लान

अगर बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां 3 अप्रैल को पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत की गई थी इसके बाद 27 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को दो बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी थी और 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी इस तरह से कुल चार बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश में दौड़ रही है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में 67 लाख का घोटाला, कलेक्टर प्रतिभा पाल से की गई शिकायत

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!