MP Weather Update: रीवा मऊगंज सीधी जिले में बारिश ने मचाया तांडव, कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश
भारी बारिश की वजह से रीवा मऊगंज सीधी और सिंगरौली जिले में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं, मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने स्थानीय अवकाश की घोषणा की है

MP Weather Update: मौसम विभाग के द्वारा एक दिन पहले चेतावनी जारी करते हुए रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली जिले में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई थी.
इसके बाद 16 जुलाई की शाम से रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली जिले में भारी बरसात का कहर देखने को मिल रहा है, मऊगंज जिले की बात की जाए तो यहां बारिश ने ऐसा तांडव मचाया है कि जिले में जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं घरों में पानी घुस गया है जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
ALSO READ: MP Weather News: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
जलमग्न हुआ खटखरी बाजार
मऊगंज जिले का खटखरी बाजार एक रात की बारिश में पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है जिसका वीडियो सामने आया है, दरअसल खटखरी बाजार के समीप स्थित तालाब बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो चुका है, जिसकी वजह से तालाब का पूरा पानी नेशनल हाईवे होते हुए खटखरी बाजार स्थित दुकान और घरों में घुस रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश
रीवा सीधी सिंगरौली में भी बढ़ के हालात
देर रात हुई बारिश की वजह से रीवा मऊगंज सीधी सिंगरौली में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं, बारिश की वजह से रीवा की बिहार नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है इसी तरह से सोन नदी में भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर तक चढ़ चुका है,
ALSO READ: Mp News: माथे में तिलक देख छात्रा पर भड़का प्रिंसिपल, टीसी देने की दे डाली धमकी
मऊगंज जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा
भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने 17 जुलाई 2025 को एक दिवसीय स्थानीय अवकाश की घोषणा की है जिसके अनुसार सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे, इसके अलावा बाकी तमाम कार्यालय नियम अनुसार संचालित किए जाएंगे.