MP Weather: मध्य प्रदेश के 16 जिले में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Mauganj Weather Today, मध्य प्रदेश के रीवा, मऊगंज, सीधी सहित 16 जिलों में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने चार इंच तक बारिश की जताई संभावना

MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग के द्वारा भयंकर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. दरअसल एमपी में लगातार बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं नदी से लेकर तालाब तक ओवरफ्लो होने के कारण कई गांव में तबाही भरा मंजर देखने को मिला है. इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग के द्वारा 16 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट सहित कुछ जिलों में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया है.
मध्य प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में एक्टिव ट्रफ लाइन और डिप्रेशन की वजह से एक स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिवेट हुआ है, जिसके कारण फिर से 16 जिलों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है, मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, झाबुआ, रतलाम, आगर-मालवा, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, राजगढ़ एवं अनूपपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है.
4 इंच तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 16 जिलों में स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिवेट हुआ है, जिसके कारण अगले 24 घंटे के भीतर इन जिलों में 4 इंच से लेकर साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है.