Saurabh Sharma Arrested: कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने पहले ही किया गिरफ्तार, वकील ने गिरफ्तारी को बताया अवैध
Saurabh Sharma Bhopal: ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने न्यायालय के बाहर से ही किया गिरफ्तार, लोकायुक्त परिसर में बांटी गई मिठाइयां

Saurabh Sharma Arrested: ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को न्यायालय ने आज पेश होने के लिए कहा था लेकिन न्यायालय पहुंचने से पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद सौरभ शर्मा के वकील ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया है,
बता दे की एक दिन पूर्व सौरभ शर्मा कोर्ट में पेश होने के लिए गया था न्यायालय ने उसे मंगलवार की तारीख दी थी जिसके बाद सौरभ शर्मा जैसे ही न्यायालय परिसर में पहुंचता है तो पहले से ही परिसर में बैठी लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि ग्वालियर आरटीओ का पूर्व आरक्षक और घोटाले का मास्टरमाइंड सौरभ शर्मा महीनो से फरार चल रहा था, जांच एजेंसियां उसके ठिकानों का पता लगा रही थी लेकिन उसका अब तक पता नहीं चल पाया था लेकिन जैसे ही वह सरेंडर करने के लिए न्यायलय पंहुचा तो लोकायुक्त ने उसे न्यायालय के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया.
सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद बंटी मिठाइयां
न्यायालय परिसर के बाहर से ही सौरभ शर्मा को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे बड़ी सफलता मानते हुए लोकायुक्त टीम के द्वारा मिठाइयां बांटी गई. लोकायुक्त पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि आज सौरभ शर्मा न्यायालय में पेश होने वाला है तो सुबह से ही लोकायुक्त पुलिस घात लगाए बैठी हुई थी और जैसे ही सौरभ शर्मा पहुंचा उसे दबोच लिया.
Saurabh Sharma Arrested: 55 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश कांड में फरार चल रहे आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ को आज कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा था। सौरभ के वकील ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया है। pic.twitter.com/fkgzTBqj4i
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) January 28, 2025
सौरभ की जान को खतरा!
सौरभ शर्मा के द्वारा न्यायालय में जो आवेदन दिया गया था उसके अनुसार सौरभ शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताया था, सौरभ शर्मा ने आवेदन के माध्यम से न्यायालय को बताया कि उसे जहर देकर मारने की साजिश हो रही है, सौरभ शर्मा का कहना था की जेल में बंद होने के दौरान खाने में जहर मिलाकर दिया जा सकता है.
सौरभ शर्मा के वकील ने गिरफ्तारी को बताया अवैध
सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने लोकायुक्त द्वारा की गई सौरभ शर्मा कि गिरफ्तारी को पूरी तरह से अवैध बताया है, वकील का कहना है कि 27 तारीख को सौरभ शर्मा को कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन लोकायुक्त की डायरी अब तक नहीं आई थी, इसलिए न्यायालय ने उसे आज यानी 28 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था, इसके बाद आज हम सौरभ शर्मा को न्यायालय लेकर आ रहे थे लेकिन लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
One Comment