जल्द चलेगी Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train, 7 घण्टे में तय करेगी 410 किलोमीटर का सफर
अगर आप मध्यप्रदेश से रायपुर का सफर वंदे भारत ट्रेन से करना चाह रहें हैं तो जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी क्योंकि जल्द ही Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train चलने बाली हैं. आइये रूट डिटेल जानतें हैं.

Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train: अगर आप रायपुर या जबलपुर के आसपास के क्षेत्रों के रहने बालें हैं और आप वंदे भारत ट्रेन से सफर करने की इच्छा रखते हैं तो जल्दी आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है क्योंकि रायपुर से,
जबलपुर आप वंदे भारत मे सफर कर पाएंगे. यह ट्रेन रायपुर वाया गोंदिया जबलपुर जक चलाई जाएगी. जो लगभग 7 घन्टे में ही जबलपुर से रायपुर का सफर तय कर लेगी. आइये (Jabalpur To Raipur Vande Bharat Train) रूट की डिटेल जान लेतें हैं.
Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train
अगर आप रायपुर से जबलपुर वंदे भारत ट्रेन से सफर करने की इच्छा रखते हैं तो जल्द ही आपको मनोकामनाएं पूरी होंगी क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम रेल मुख्यालय से इस रूट में ट्रेन चलाने के लिए शेड्यूल मांग की गई थी. इसके अलावा पमरे मुख्यालय से भी जबलपुर से इस ट्रेन के चलने का समय,
और आगे तक का सफर करने का पूरा शेड्यूल भेज दिया गया है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आपको जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत (Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train) से सफर करने का मौका मिल सकता है.
Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train रूट और टाइम टेबल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर से जबलपुर सफर करने बाले लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक चलाई जाएगी जिसमे यह ट्रेन 7 घण्टे में 410 किलोमीटर तक का सफर करेगी.
रायपुर से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train) टाइम टेबल की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वंदे भारत ट्रेन रायपुर से लगभग 1:20 PM से चलकर दुर्ग 2:20 PM, राजनांदगांव 2:29 PM, 3:55 PM गोंदिया, 4:29 PM बालाघाट, 5:44 नैनपुर से होते हुए 8:15 PM पर जबलपुर मुख्य स्टेशन में पहुचेंगी.
जबलपुर से रायपुर वंदे भारत ट्रेन समय सारणी
लल्लूराम के अनुसार जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन (Jabalpur To Raipur Vande Bharat Train) सुबह 5:00 AM से चलेगी जो 5:12 AM मदनमहल, 5:26 कछपुरा, 6:49 AM नैनपुर, 08:08 AM बालाघाट से होते हुए 11:55 AM पर रायपुर पहुंचेगी.
ALSO READ: MP BJP New State President: मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ तेज, दिल्ली भेजे गए 20 नाम
2 Comments