Madhya Pradesh

जल्द चलेगी Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train, 7 घण्टे में तय करेगी 410 किलोमीटर का सफर

अगर आप मध्यप्रदेश से रायपुर का सफर वंदे भारत ट्रेन से करना चाह रहें हैं तो जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी क्योंकि जल्द ही Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train चलने बाली हैं. आइये रूट डिटेल जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train: अगर आप रायपुर या जबलपुर के आसपास के क्षेत्रों के रहने बालें हैं और आप वंदे भारत ट्रेन से सफर करने की इच्छा रखते हैं तो जल्दी आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है क्योंकि रायपुर से,

रायपुर से जबलपुर वंदे भारत ट्रेन

जबलपुर आप वंदे भारत मे सफर कर पाएंगे. यह ट्रेन रायपुर वाया गोंदिया जबलपुर जक चलाई जाएगी. जो लगभग 7 घन्टे में ही जबलपुर से रायपुर का सफर तय कर लेगी. आइये (Jabalpur To Raipur Vande Bharat Train) रूट की डिटेल जान लेतें हैं.

Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train

अगर आप रायपुर से जबलपुर वंदे भारत ट्रेन से सफर करने की इच्छा रखते हैं तो जल्द ही आपको मनोकामनाएं पूरी होंगी क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम रेल मुख्यालय से इस रूट में ट्रेन चलाने के लिए शेड्यूल मांग की गई थी. इसके अलावा पमरे मुख्यालय से भी जबलपुर से इस ट्रेन के चलने का समय,

ALSO READ: MP SI Vacancy 2025: वर्दी पहनने का सपना होगा पूरा, 7 साल बाद आने वाली है मध्य प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती

और आगे तक का सफर करने का पूरा शेड्यूल भेज दिया गया है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आपको जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत (Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train) से सफर करने का मौका मिल सकता है.

Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train रूट और टाइम टेबल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर से जबलपुर सफर करने बाले लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक चलाई जाएगी जिसमे यह ट्रेन 7 घण्टे में 410 किलोमीटर तक का सफर करेगी.

रायपुर से जबलपुर वंदे भारत ट्रेन

रायपुर से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Raipur To Jabalpur Vande Bharat Train) टाइम टेबल की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वंदे भारत ट्रेन रायपुर से लगभग 1:20 PM से चलकर दुर्ग 2:20 PM, राजनांदगांव 2:29 PM, 3:55 PM गोंदिया, 4:29 PM बालाघाट, 5:44 नैनपुर से होते हुए 8:15 PM पर जबलपुर मुख्य स्टेशन में पहुचेंगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिला बनने के 18 महीने बाद चिन्हित हुई कलेक्ट्रेट की भूमि, 34 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

जबलपुर से रायपुर वंदे भारत ट्रेन समय सारणी 

लल्लूराम के अनुसार जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन (Jabalpur To Raipur Vande Bharat Train) सुबह 5:00 AM से चलेगी जो 5:12 AM मदनमहल, 5:26 कछपुरा, 6:49 AM नैनपुर, 08:08 AM बालाघाट से होते हुए 11:55 AM पर रायपुर पहुंचेगी.

JABALPUR TO RAIPUR VANDE BHARAT TRAIN

ALSO READ: MP BJP New State President: मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ तेज, दिल्ली भेजे गए 20 नाम

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!