Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj News: मऊगंज जिला बनने के 18 महीने बाद चिन्हित हुई कलेक्ट्रेट की भूमि, 34 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

Mauganj New Collectorate Office: मऊगंज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं पुलिस लाइन सहित आवासीय भूमि को चिन्हित कर लिया गया है, 34 करोड़ की लागत से मऊगंज कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिला बनने के 18 महीने बाद संयुक्त कलेक्टेट भवन और पुलिस लाईन के साथ आवासीय कालोनी के लिए भूमि चिन्हित किया गया है, जिसमें से पुलिस लाइन के साथ आवासीय कॉलोनी जो 52 एकड़ में बनेगी वही संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन जहा कई विभागों का कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होगा.

मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के लिए 22 एकड़ की भूमि चिन्हित की गई है जिसका निर्माण कार्य 34 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा, कलेक्टेट भवन के समीप बाकी बची 20 एकड़ से ज्यादा भूमि पर जिला न्यायालय के साथ-साथ जंगल विभाग के डीएफओ कार्यालय सहित अन्य विभागो के कार्यालय भवन भी बनाए जाएंगे.

ALSO READ: Mauganj News: मछली पकड़ने के लिए लगाया था पानी में करंट, खुद के जाल में फंसा युवक हुई मौत

मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में हुआ परिवर्तन

मऊगंज जिला बनने के पहले जो भूमि कलेक्ट्रेट भवन के लिए चिह्नित की गई थी उसमें परिवर्तन किया गया है, पहले कलेक्ट्रेट भवन वार्ड क्रमांक 11 औद्योगिक नगरी के समीप चिन्हित किया गया था पर नए भूमि आवंटन के अनुसार संयुक्त कलेक्टेट भवन भूमि नंबर 3696/1/3454/4 रकवा 8.9 हेक्टर यानी 22 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है जो नई तहसील के समीप स्थित है.

mauganj sanyukt Collectorate Bhavan, mauganj new collectorate building cost, mauganj district, mauganj Jila, mauganj Jila collector Karyalay, Mauganj New Collectorate Office
Mauganj New Collectorate Office

मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के लिए बजट आवंटित

मऊगंज जिले का कलेक्ट्रेट कार्यालय अब तक शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय के नवीन लॉ कॉलेज भवन में ही संचालित हो रहा है, लेकिन जिला बनने के 18 महीने बाद अब जाकर भूमि को चिन्हित किया गया है, नया संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन 34 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा इसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है.

ALSO READ: MP SI Vacancy 2025: वर्दी पहनने का सपना होगा पूरा, 7 साल बाद आने वाली है मध्य प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती

यहां बनेगा पुलिस लाइन के साथ आवासीय भवन

मऊगंज जिले में पुलिस लाइन और आवासीय भवन के लिए भी भूमि चिन्हित की गई है, पूर्व में जो भूमि कलेक्टेट कार्यालय के लिए औद्योगिक नगरी के समीप चिह्नित की गई थी वहीं पर अब पुलिस लाइन के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए भूमि नंबर 3580/1 रखवा 21.52 हेक्टर यानी 52 एकड़ जमीन पुलिस लाइन व आवाशीय भवन के लिए आवंटित की गई है.

ALSO READ: Rewa News: अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने रीति पाठक को बताया सुर्खियों वाली विधायक

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!