सरकारी सुविधाओं को त्याग कर बाइक से क्षेत्र भ्रमण पर निकले मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल
Mauganj BJP MLA Pradeep Patel: सुरक्षा गार्ड और सरकारी सुविधा छोड़ बाइक से हनुमना क्षेत्र का भ्रमण कर रहे मऊगंज भाजपा विधायक,वीडियो वायरल
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की नाराजगी अब लगातार बढ़ती ही जा रही है, ऐसा लग रहा है जैसे प्रदीप पटेल इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें प्रदीप पटेल रीवा आईजी और मऊगंज एडिशनल एसपी के कार्यालय में दंडवत साष्टांग हुए थे.
इसके बाद दूसरा वायरल वीडियो तब सामने आया जब वह अपने सभी सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर बस से यात्रा करते हुए मऊगंज पहुंचे, तो वहीं आज फिर से तीसरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें प्रदीप पटेल अपने निजी वाहन और पूरी सरकारी सुविधाओं को छोड़कर बाइक में सवार होकर क्षेत्र भ्रमण पर निकले हैं. मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल हनुमना प्रवास दौरान बाइक में सवार होकर कोलहा गांव सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ALSO READ: MP Politics News: मोहन यादव की सरकार में अधिकारी हुए बेलगाम, अब खतरे में पड़ी मुख्यमंत्री की कुर्सी
विधायक ने बनाई भोपाल से दूरी
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के मान-मनोबल के लिए लगातार भोपाल से बुलावा आ रहा है, सूत्रों की माने तो विधायक प्रदीप पटेल को भोपाल बुलाने के लिए सीएम हाउस से भी फोन आ चुका है, लेकिन उन्होंने भोपाल से दूरी बना रखी है.
सुरक्षा गार्ड और सरकारी सुविधा छोड़ बाइक से हनुमना क्षेत्र का भ्रमण कर रहे मऊगंज भाजपा विधायक,वीडियो वायरल pic.twitter.com/pLZOsgUEFB
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) October 13, 2024
अफसरशाही से परेशान मऊगंज विधायक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मोहन सरकार में अफसर शाही से परेशान दिखाई दे रहे हैं, पिछले दिनों उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नाम लेकर कई पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया था. लेकिन अब तक सरकार के द्वारा इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया, प्रदीप पटेल का आरोप है कि उनके क्षेत्र में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है और इन माफियाओं को पुलिस अधिकारी संरक्षण दे रहे.
हटाए जा सकते हैं मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की नाराजगी के बाद ऐसा लग रहा है जैसे मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे को जल्द ही हटा दिया जाएगा, विधायक प्रदीप पटेल को मनाने के लिए सरकार जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकती है, भोपाल के गलियारों से छनकर खबर आ रही है कि जल्द ही एडिशनल एसपी अनुराग पांडे को मऊगंज से हटकर विधायक प्रदीप पटेल को मनाने का प्रयास किया जाएगा.
One Comment