MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली में बड़ा तोहफा, समय से पहले सैलरी देने की तैयारी में मोहन सरकार
दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा समय से पहले सैलरी देने की तैयारी कर रही है मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जल्द जारी होगा आदेश
MP News: मध्य प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है, कर्मचारियों को दिवाली से पहले मोहन सरकार एडवांस सैलरी देने जा रही है. इस बार कर्मचारियों को खाली हाथ दिवाली नहीं माननी पड़ेगी, सरकार समय से पहले ही सैलरी देकर कर्मचारियों की जेब भरने की तैयारी कर रही है.
दरअसल कर्मचारी संगठनों ने सरकार से एडवांस सैलरी दिए जाने की मांग की थी कर्मचारियों को कहना है कि 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा ऐसे में महीने का अंतिम समय होने के कारण कई कर्मचारी ऐसे हैं जो पैसे की कमी की वजह से खाली हाथ हो जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए सरकार आगे आए और समय से पहले उन्हें सैलरी दी जाए.
ALSO READ: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को किससे जान का खतरा…? भाजपाइयों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
कर्मचारी संगठनों ने राज्य सरकार से मांग करते हुए दीपावली के पहले ही अक्टूबर महीने की सैलरी दिए जाने की मांग की थी, जिसके बाद अब मोहन सरकार भी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही बड़ा तोहफा देने जा रही है माना जा रहा है कि 28 या 29 अक्टूबर तक कर्मचारियों को सैलरी भेजी जा सकती है.
जल्द जारी होगा आदेश
मोहन सरकार जल्द ही एडवांस सैलरी दिए जाने का आदेश जारी करने वाली है, इसके बाद कर्मचारियों को समय से पहले उनके खाते में सैलरी भेज दी जाएगी, दरअसल दिवाली का त्योहार महीने के अंतिम सप्ताह में पड़ने जा रहा है इसलिए सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट कर्मचारी भी वेतन को लेकर चिंतित हैं फिलहाल सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.
ALSO READ: Mauganj News: सट्टा की पत्ती काटते पकड़े गए पार्षद पति, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप 11 गिरफ्तार