Madhya Pradesh

MP News: एमपी में आज जारी होगी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची, इन संभावित नामो को मिल सकती है जिम्मेदारी

MP Prabhari Mantri List 2024: मध्य प्रदेश में आज जारी होगी जिलों के प्रभारी मंत्री की सूची, 15 अगस्त को प्रभार वाले जिले में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

MP Prabhari Mantri List 2024: मध्य प्रदेश के किस जिले मे कौन होगा प्रभारी मंत्री इसका फैसला आज जिला बटनबारा के साथ हो जाएगा. क्योंकि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिले में झंडारोहण करना है. पर अभी तक मंत्रियों के बीच प्रभार वाले जिले का आवंटन नहीं हो पाया. मंत्रियों को प्रभार (MP Prabhari Mantri) वाले जिले का आज बटनबारा होने का संकेत मिल रहे है, सीएम मोहन यादव भी खुद एक जिला अपने पास ले सकते है.

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार बनने के 8 महीने बाद भी मंत्रियों को प्रभार वाले जिले का बटनबारा नहीं हुआ है, लेकिन आज सोमवार की देर रात तक मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों का बटनबारा होने की उम्मीद बताई गई है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री ही जिले में झंडा फहराएंगे, जिस वजह से जिले के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा आज देर रात तक होने की संभावना बताई जा रही है.

ALSO READ: Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा लाडली बहनों को अब हर माह मिलेगा 10 से 15 हजार रुपये

प्रभारी मंत्रियों की संभावित सूची – MP Prabhari Mantri List 2024

  1. राकेश सिंह – भोपाल
  2. करण सिंह वर्मा – विदिशा या रायसेन
  3. कैलाश विजयवर्गीय – जबलपुर, उज्जैन
  4. जगदीश देवड़ा – इंदौर
  5. प्रहलाद पटेल – सागर, इंदौर, रीवा
  6. राजेन्द्र शुक्ला – सागर, जबलपुर, भोपाल
  7. कुमारी निर्मला भूरिया – मंदसौर, खंडवा, बड़वानी
  8. गोविन्द सिंह राजपूत – ग्वालियर, देवास
  9. उदय प्रताप सिंह – छिंदवाड़ा
  10. श्रीमती संपतिया उइके – छिंदवाड़ा, पांडुर्णां, शहडोल, अनुपपुर
  11. नागर सिंह चौहान नीमच – खरगौन
  12. राकेश शुक्ला मुरैना – श्योपुर
  13. तुलसीराम सिलावट – ग्वालियर, धार, देवास, रतलाम, झाबुआ
  14. विश्वास कैलाश सारंग – राजगढ़, सीहोर
  15. नारायण सिंह कुशवाह – शिवपुरी
  16. प्रद्युम्न सिंह तोमर – गुना, अशोकनगर
  17. एंदल सिंह कंसाना – भिंड, दतिया
  18. श्रीमती कृष्णा गौर – दमोह, पन्ना, हरदा
  19. धर्मेंन्द्र सिंह लोधी – सीधी, सिंगरौली
  20. चैतन्य कुमार काश्यप – हरदा, होशंगाबाद
  21. इंदर सिंह परमार – नरसिंहपुर, सागर, आगर मालवा
  22. रामनिवास रावत – छतरपुर, टीकमगढ़
  23. दिलीप जायसवाल – मंडला, डिंडौरी, सतना
  24. गौतम टेटवाल – आगर मालवा, शाजापुर
  25. श्रीमती राधा सिंह – पन्ना
  26. लखन पटेल – कटनी
  27. नारायण सिंह पंवार – बैतूल
  28. कमलेश शाह – सिवनी, बालाघाट
  29. प्रतिमा बागरी – महैर
  30. दिलीप अहिरवार – निवाड़ी
  31. नरेन्द्र शिवाजी पटेल – खंडवा, बुरहानपुर

ALSO READ: Pm Awas Yojana 2.O: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को खुशखबरी, इन्हें मिलेगा लाभ

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!