Mauganj News: हरिजन बस्ती के लोगों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, कहा मवेशियों के साथ कलेक्ट्रेट में बनाएंगे आशियाना
हरिजन बस्ती में हुआ कब्जा तो बेघर हुए लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुरू किया धरना, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समस्या का निदान नहीं होगा तब तक मवेशियों के साथ कलेक्ट्रेट में ही रहेंगे
Mauganj News: मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज सुबह से ही दो दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए, ग्रामीणों ने कहा कि उनके घर पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है और उन्होंने कहा कि अगर कब्जा हटाया नहीं जाता तो वह अपने मवेशियों के साथ कलेक्ट्रेट में ही आशियाना बनकर रहेंगे.
यह पूरा मामला मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरहा गांव का है जहां के निवासी दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष कलेक्टर कार्यालय के सामने अपने पूरे परिवार के साथ हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास द्वारा बनाए गए मकान और बोरवेल में एक मुस्लिम परिवार ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया और कुछ बोलने पर मारपीट करते हैं जिसके खिलाफ कई बार रिपोर्ट पुलिस थाना मऊगज में लिखाई गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
ग्रामीणों ने कहा कि वह इस बात की शिकायत लेकर कलेक्टर और एसपी के पास भी कई बार जा चुके हैं पर उनकी शिकायतों का निराकरण अब तक नहीं हुआ सिर्फ आश्वासन ही मिलता है अब हम लोग बेघर हो चुके हैं हमारे पास रहने के लिए कोई भी मकान नहीं है इस वजह से अब हम लोग अपने पूरे परिवार और मवेशियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही आशियाना बनाकर डेरा जमायेगे.
पथरहा गांव निवासी मानबती साकेत सहित उसके परिवार के लोग कल 12 अगस्त को आमरण अनसन देने का ज्ञापन दिए थे, इस ज्ञापन के आधार पर परिवार के सभी महिला पुरुष हाथों में तख्ती लेकर आज 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठ गये, अधिकारियों ने समझने की कोशिश की पर इनकी मांग है कि जब तक हमारा मकान खाली नहीं कराया जाता तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.