Singrauli Forest Guard Murder: सिंगरौली जिले में महंगी सब्जी के विवाद में वनरक्षक की हत्या, आरोपियों ने पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा
Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है जहां महंगी सब्जी के विवाद के चलते वनरक्षक शीतल सिंह (Forest Guard Sheetal Singh) उम्र 32 वर्ष को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया
Singrauli Forest Guard Murder: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब आम आदमी के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है, ताजा मामला मध्य प्रदेश के ऊर्जाअंचल क्षेत्र सिंगरौली से सामने आया है जहां महंगी सब्जी के विवाद में आरोपियों ने वनरक्षक शीतल सिंह (Forest Guard Sheetal Singh Murder) को मौत के घाट उतार दिया इतना ही नहीं उसे पिकअप वाहन में बांधकर 900 मीटर के करीब सड़क पर घसीटा गया.
दरअसल बीते सोमवार को वनरक्षक शीतल सिंह (Forest Guard Sheetal Singh) का एक सब्जी विक्रेता से विवाद हो गया था, आरोपी दाम से अधिक रेट पर सब्जी बेच रहा था इसी बात को लेकर वनरक्षक शीतल सिंह और सब्जी विक्रेता के बीच विवाद हो गया, सोमवार को सिंगरौली के गीर में साप्ताहिक सब्जी बाजार लगाया गया था जिसमें झखरावल निवासी कमलेश साकेत की भी दुकान थी इसी दुकान पर वनरक्षक शीतल सिंह से महंगी सब्जी को लेकर विवाद हुआ और बाद में यह मामूली झगड़ा हत्या तक पहुंच गया.
ड्यूटी पर जाते समय उतारा मौत के घाट
सब्जी खरीदने को लेकर सोमवार को विवाद हुआ था और मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे वनरक्षक शीतल सिंह को आरोपियों ने रास्ता रोक कर पहले विवाद किया और बाद में पिकअप वाहन से बांधकर करीब 900 मी. घसीटते ले गया, इस दौरान वनरक्षक शीतल सिंह उम्र 32 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
आरोपियों ने इतनी बेरहमी से वनरक्षक को घसीटा की उसके कपड़े तक फट गए घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी तलाश की जा रही है इस पूरी घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में डायरिया का कहर, 1 बच्ची की मौत गर्भ में पल रहे 2 शिशुओं ने भी तोडा दम
One Comment