Mauganj News: मऊगंज जिले में डायरिया का कहर, 1 बच्ची की मौत गर्भ में पल रहे 2 शिशुओं ने भी तोडा दम
मऊगंज जिले में दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोग़ बीमार एक बच्ची मौत, स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा ग्रामीणों ने लगाया जिम्मेदार पर गंभीर आरोप डायरिया की चपेट में आई गर्भवती महिलाए
Mauganj News: मऊगंज जिले में हरिजन बस्ती लाचार व्यवस्था का शिकार हो गई जहां दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोग डायरिया का शिकार हो गए, एक बच्ची की मौत हो गई और वही 2 गर्भवती महिला ने कोख में पल रहे शिशुओं को भी खो दिया, भारत को आजाद हुए 78 वर्ष हो गए लेकिन अब तक मऊगंज जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबा तिवरियान गांव में साफ और स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था तक नहीं हो पाई.
शासन के मुताबिक नल जल योजना के माध्यम से हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर स्थित कुछ और है, ढाबा तिवरियान गांव में दूषित पानी पीने की वजह से 30 से अधिक लोग बीमार पड़ गए एक बच्ची ने दम तोड़ दिया तो वहीं 2 गर्भवती मां ने कोख में पल रहे शिशुओं को भी खो दिया, जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच और दवा का छिड़काव करते हुए PHE विभाग को पानी का सैंपल लेने के लिए पत्र जारी किया है.
दरअसल गांव में काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई थी हरिजन बस्ती के लोगों ने पहले भी शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी पर अब तक स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, गांव में एक हैंडपंप के समीप लोगों ने कचरा फेंकने के लिए एक टैंक बनाया था उस टैंक में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया और दूषित पानी जाकर बोरवेल के पानी में मिल गया.
इस हैंडपंप का पानी पीने से एक-एक करके गांव के 30 से अधिक लोग डायरिया का शिकार हो गए, जिसमें लक्ष्मी साकेत पिता मंगलेश साकेत उम्र 6 वर्ष की उपचार दौरान मौत हो गई, वही दो गर्भवती महिलाओं के कोख में पल रहे शिशुओं ने भी दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है गांव के लोगों ने कहा कि अधिकारी मौके पर आए पर सिर्फ खाना पूर्ति करके वापस चले गए, अब तक गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है गांव वालों ने कई बार मदद की गुहार लगाई पर किसी ने नहीं सुना.