CM Mohan Yadav: लाडली बहनों के बाद अब जनप्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा, सीएम मोहन ने बढ़ाया 20 फ़ीसदी वेतनमान
मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा तोहफा देते हुए 20% तक सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है, यह घोषणा आज भोपाल में देवी अहिल्याबाई होलकर नगरी महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान की गई
CM Mohan Yadav: लाडली बहनों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है सीएम मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों के वेतनमान को 20% तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जिससे प्रदेश के लाखों जनप्रतिनिधियों का फायदा होने वाला है. गौरतलब है कि हाल ही में सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है एवं रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर 250 रुपए खाते में भेजे गए कम मोहन यादव ने लाडली बहनों को रोजगार देने की बात भी कही है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में नशे की हालत में ऑटो चालक को परेसान करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित
इसी के साथ ही मोहन यादव ने अब जनप्रतिनिधियों को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया है मोहन यादव ने कहा कि हमारी बहनों ने जिन प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है अब उनका भी वेतनमान बढ़ाया जाएगा, मोहन सरकार ने महापौर की सैलरी 4400 बढ़ा दी है जिससे अब उनको हर महीने ₹22000 की जगह 26400 मिलेगा, इसी के साथ ही अध्यक्ष, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद समेत नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के मानदेय में भी बढ़ोतरी का ऐलान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया है.
सोमवार को सीएम हाउस में देवी अहिल्याबाई होल्कर नगरी महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश भर में 413 नगरी निकायों से 33000 जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगरनिगम को 5 करोड़ और नगर पालिका को 2 करोड रुपए का इनाम भी दिया जाएगा डॉ मोहन यादव और नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने महिलाओं से राखी भी बनवाई है.
2 Comments