Mahindra Thar Roxx Vs Force Gurkha 5 Door: फ़ोर्स की गुरखा को अब मिल सकती है कड़ी टक्कर, जानें डिटेल
तगडी ऑफ़रोडिंग करने बाली एसयूवी 5 Door Gurkha को कॉम्पटीशन देने 2 दिन बाद आ रही थार रॉक्स, आइये बिस्तार से जानतें हैं.
Mahindra Thar Roxx Vs Force Gurkha 5 Door: फ़ोर्स ने अपने तगड़े ऑफ़रोडर एसयूवी गुरखा 5 डोर को मई 2024 में लांच कर दिया था. जिसकी कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस एसयूवी को एक ही वेरिएंट में लांच किया गया था. लांच होने के बाद गुरखा का कोई रियल कॉम्पटीटर नही था.
लेकिन अब 2 दिन बाद यानी 15 अगस्त को गुरखा 5 डोर का सबसे तगड़ा कॉम्पटीटर लांच होने बाला है. लांच होने के बाद क्या थार रॉक्स, गुरखा को कॉम्पटीशन दे पाएगी. आइये जानने की कोशिश करतें हैं.
ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: लांच के पहले जारी हुआ एक और नया टीजर, अब मिलेगा यह भी फीचर्स, जानें डिटेल
इंजन
Force gurkha engine: फ़ोर्स गुरखा मे मिलने बाले इंजन की बात करें तो इसमें 2599 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 138.08 bhp की पावर और 320Nm का पीक टार्क जनरेट करता है.
Mahindra Thar Roxx engine: महिंद्रा के अपकमिंग एसयूवी के इंजन की बात की जाए तो इस एसयूवी में (डीजल और पेट्रोल) दो तरह के इंजन ऑप्शन मिलेंगे. जिसमे से अगर डीजल इंजन की बात की जाए तो 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है जो लगभग 172bhp की पॉवर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
ALSO READ: Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स
पेट्रोल इंजन की बात करें तो थार रॉक्स में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो लगभग 200bhp की पॉवर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
फीचर्स
अब फ़ोर्स गुरखा और थार रॉक्स में मिलने बाले फीचर्स की बात करतें हैं.
Force Gurkha 5 डोर फीचर्स: अगर फीचर्स की बात करें तो फ़ोर्स ने इस एसयूवी को ऑफ़रोडिंग लवर्स के लिए खासतौर पर लांच किया है. शायद इसलिए ही इस एसयूवी में फीचर्स को कोई ज्यादा महत्व नही दिया गया है. लेकिन मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो,
इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही छोटा सा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. ड्राइवर के लिए One Touch Up/Down, मैनुअल एसी, मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: Citroen ने किया हर कंपनी का मुंह बंद, छोटी कारों की कीमत में मिलेगी यह कूपे एसयूवी, जानें डिटेल
Thar Roxx फीचर्स: महिंद्रा की इस अपकमिंग ऑफ़रोडिंग एसयूवी रॉक्स में फीचर्स, गुरखा की तुलना में काफी ज्यादा दिए गए हैं. अगर मोस्ट इम्पोर्टेन्ट फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में वेन्टीलेटेड सीट्स, पेनोरमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS जैसे कई फीचर्स मिलतें हैं.
चीखती आवाजें की राय-अगर इन दोनो गाड़ियों में फीचर्स की बात की जाए तो फ़ोर्स गुरखा में थार रॉक्स की तुलना में काफी ज्यादा कम फीचर्स मिलतें हैं. साथ ही अगर इंजन पॉवर की बात करें तो वो भी थार रॉक्स में ज्यादा है. फ़ोर्स को फीचर्स को लेकर थोड़ा ध्यान देना चाहिए.
साथ ही गुरखा में दिया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखकर लगता है कि जैसे इसको किसी लोकल दुकान से लगवाया गया हो. फ़ोर्स को अपनी इस एसयूवी में कंफर्ट का ध्यान देना चाहिए क्यों कि 18 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत आज के जमाने मे भी कम नही होती.
ALSO READ: Tata curvv launched: इंतजार हुआ खत्म क्योंकि भारत की पहली कूपे एसयूवी हुई लांच, सामने आईं कई डिटेल
One Comment