Mahindra Thar Roxx: लांच के पहले जारी हुआ एक और नया टीजर, अब मिलेगा यह भी फीचर्स, जानें डिटेल
महिंद्रा ने अपने आने बाली 5 डोर थार के कई टीजर को लांच के पहले ही पेश कर दिया है. जिसे देखने के बाद कई डिटेल सामने आ चुके हैं. आइये उन फीचर्स के बारे में जान लेतें हैं
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स 3 दिन में लांच होने वाली है. जिसके कई सारे टीजर पहले ही आ चुके हैं. लेकिन इस एसयूवी का एक और नया टीचर सामने आया है, जिसमें इस गाड़ी के बारे में कुछ और भी जानकारियां सामने आई है. जो आपके लिए काफी काम की हो सकती हैं.
क्योंकि आज के जमाने में हर कोई इस फीचर्स को अपनी गाड़ियों में चाहता है. और यह फीचर्स हर गाड़ी को और भी ज्यादा प्रीमियम बना देता हैं. तो आज हम उसी फीचर्स के बारे में जानेंगे जिसे नए टीजर में देखा जा सकता है.
ALSO READ: Citroen ने किया हर कंपनी का मुंह बंद, छोटी कारों की कीमत में मिलेगी यह कूपे एसयूवी, जानें डिटेल
Thar Roxx का नया टीजर आया सामने
जैसा कि आपको पता है कि थार रॉक्स को 15 अगस्त को लांच किया जाना है. इस एसयूवी की कई महीनों से टेस्टिंग की जा रही थी. जिससे यह भी साबित हुआ कि महिंद्रा इस गाड़ी में कोई भी कमी नही छोड़ने बाला है. टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी के कई सारे फोटो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले.
हर कोई इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता था. क्योंकि टेस्टिंग के दौरान कहीं ना कहीं यह एसयूवी सड़कों पर दिख ही जाती थी. और अब इस गाड़ी का लॉन्च 2 दिन बाद ही होना है जिसके कई डिटेल भी सामने आ चुके हैं. इस गाड़ी का लांच होने के पहले ही कई टीजर भी सामने आए हैं.
ALSO READ: Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स
जिसमें इस गाड़ी के बारे में लांच के पहले ही कई जानकारियां भी सामने आ चुकीं हैं. आपको बता दे कि इस गाड़ी का एक और नया टीजर सामने आया है. जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि इस एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें बेहतरीन हरमन कार्डन का साउंड सिस्टम भी देखने को मिलेगा.
Mahindra Thar Roxx के इस 15 सेकंड के टीजर में यह देखा गया कि इस थार में वेन्टीलेटेड सीट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियल डिफरेंशियल लॉक और पेनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा.
Thar Roxx के सारे टीजर को मिलाकर यह डिटेल आई सामने
अगर इस एसयूवी के अब तक आए सारे टीजर को देखकर जो डिटेल सामने आई है अगर उनकी बात करें तो, इस गाड़ी में एक बड़ा लगभग 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डन का साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट और डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 का एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे.
ALSO READ: August Discount Offer: मारुति की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में ब्रेजा भी शामिल
अगर इस गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में 0 सेप के डीआरएल, दोनों हेडलाइट में एलइडी प्रोजेक्टर का सेटअप, एलइडी फोग लैंप और डायमंड कट एलॉय व्हील के अलावा कई सारे चेंजेस मिलेंगें.
One Comment