Rewa Prayagraj Highway में लगा महा जाम, 10 गुना तक बढ़ गए होटल रूम के किराए
Rewa Prayagraj Highway Traffic Update: रीवा प्रयागराज नेशनल हाईवे हुआ जाम तो मुनाफाखोर होटल संचालक भी हुए सक्रिय, रीवा शहर में यात्रियों से वसूल किया जा रहा 10 गुना तक होटल रूम का किराया

Rewa Prayagraj Highway Traffic Update: रीवा प्रयागराज की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे में इन दोनों लंबा जाम लगा हुआ है, चाहे वह रीवा का जोगिनहाई टोल प्लाजा हो या फिर सोहागी पहाड़, हर जगह गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही है, प्रयागराज महाकुंभ में महाजाम की तस्वीर सभी को हैरान कर रही है लेकिन इसी बीच मुनाफाखोर भी सक्रिय हो गए हैं.
बता दें कि रीवा से प्रयागराज की ओर जाने वाले रीवा प्रयागराज नेशनल हाईवे (Rewa Prayagraj Highway) में लगभग 15 से 20 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है चाकघाट बॉर्डर और सोहागी टोल प्लाजा हर जगह सिर्फ गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जो यात्री जाम खुलने का इंतजार करते हुए होटल रूम में सोने का प्लान बना रहे हैं उनसे मोटी रकम वसूल की जा रही है.
10 गुना तक बढ़ गए होटल रूम के किराए
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान जाम में फंसे यात्री जो अब अपने वाहनों को पार्किंग में लगाकर जाम खुलने का इंतजार करते हुए होटल रूम में रात गुजारने का प्लान बना रहे हैं उनसे 10 गुना तक होटल रूम का किराया वसूल किया जा रहा है, बता दें कि रीवा शहर के लगभग सभी होटल रूम बुक हो चुके हैं.
जिसके कारण मुनाफाखोर होटल संचालकों ने रूम की कीमत को 10 गुना तक बढ़ा दिया है, जानकारी के मुताबिक जो होटल रूम पहले ₹1000 में मिलते थे आज उनका रेट ₹10000 तक पहुंच चुका है ऐसे में महाकुंभ की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज को दिल्ली बनाने की तैयारी में लगा नगर परिषद, तस्वीर आई सामने
जाम खुलवाने में लगा प्रशासन
प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाले वाहनों को जगह-जगह पर रोका जा रहा है ऐसा इसलिए ताकि प्रयागराज में ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके, जिनको ध्यान में रखते हुए वाहनों को स्लो किया जा रहा है, और प्रयागराज से रीवा की ओर जाने वाले हाईवे में जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए जगह-जगह पर प्रशासन तैनात है और जाम खुलवाया जा रहा है.
ALSO READ: दोस्त Mohini Mohan Dutta को दान कर दिया रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपये
One Comment