Latest Newsबॉलीवुड

Mahakumbh Traffic Update 2025: महाकुंभ में तगडा महाजाम, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद, लाखों लोग 12 घंटे से जाम में फंसे

महाकुंभ (Mahakumbh Traffic Update) में रविवार और माघी पूर्णिमा के नजदीक आने की वजह से ऐसी भीड़ देखी जा रही जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है. अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में जाने बालें हैं तो अभी जाना आपके लिए एक बड़ी परेशानी बन सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Mahakumbh Traffic Update: महाकुंभ में रविवार और माघी पूर्णिमा के चलने ऐसी भीड़ देखी जा रही है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. इस महाकुंभ में कई लाख लोग, तो सिर्फ जाम में फंसे हैं. चाहे आप दिल्ली, आगरा, लखनऊ की तरफ से आ रहे,

Mahakumbh Traffic Update 2025: महाकुंभ में तगडा महाजाम, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद, लाखों लोग 12 घंटे से जाम में फंसे

या फिर आप रीवा से प्रयागराज हाईवे को पकड़कर नागपुर, हैदराबाद, बंगलुरू, पुणे की ओर से आ रहें हैं, या फिर आप बनारस, मिर्जापुर, झारखंड, और बिहार की तरफ से आ रहें हैं, आप को सभी रास्तों में भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है.

12 फरवरी को है माघी पूर्णिमा

ज्यादातर लोग माघी पूर्णिमा में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहें है.  और कुछ लोग तो रविवार की वजह से यहां पहुँच रहें है. लेकिन आपको बता दें कि लाखों लोग तो सिर्फ प्रयागराज में जाम में फंसे है. इसके अलावा आसपास के सभी रास्तों में भीषण जाम,

देखने को मिल रहा है. अगर आप महाकुंभ में स्नान करने का प्लान बना रहें, तो आपको काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. यह भी हो सकता है कि आपका पूरा 1 दिन, सिर्फ जाम में गुजर जाए.

प्रयागराज से 200 किलोमीटर पहले भी गाड़ियों को रोका जा रहा है

Mahakumbh Traffic Update: प्रयागराज जाने के रास्तों में कई जगह गाड़ियों को रोका जा रहा है. और लोगो को मना भी किया जा रहा है कि आप महाकुंभ में स्नान करने के लिए न जाएं. लोगो से यह कहा जा रहा है कि अगर आपको 200 किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है तो समझ लीजिए की वहां की स्थित क्या होगी.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!