Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारी शुरू, संगम पर 2200 मीटर रोप-वे निर्माण के लिए की जा रही है स्वायल टेस्टिंग
मंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट, संगम पर 2200 मी बनाया जाएगा रोपवे श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा - Prayagraj Sangam Ropeway Project
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ की तैयारी शुरू हो चुकी है जिसके लिए संगम पर 2200 मीटर रोप-वे निर्माण (Prayagraj Sangam Ropeway Project) किया जाएगा. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. पहले चरण में स्वायल टेस्टिंग (मृदा परीक्षण) के लिए भेजा गया है. इसकी जांच पूरा होने के बाद आगे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
इस परियोजना के माध्यम से संगम पर केवल कार चलाने के लिए पांच जगह पर टावर लगाया जाएगा जिसके लिए मृदा परीक्षण किया जा रहा है. यह निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मोड पर कराया जाएगा इसके अतिरिक्त रोपवे के दो स्टेशन बनाए जाएंगे जिसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ALSO READ: गर्मियों के मौसम में शुरू करें कम लागत वाला यह बिजनेस, एक कमरे की दुकान से होगी शानदार कमाई
रोप-वे केवल कार का पहला स्टेशन त्रिवेणी पुष्प परिसर में बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरे स्टेशन का निर्माण कार्य शंकर विमान मंडपम के पास किया जा रहा है. इन दोनों स्टेशनों के बीच पांच जगह पर टावर निर्माण किए जाएंगे. जिसके लिए स्वायल टेस्टिंग (मृदा परीक्षण) के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही टावर निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. इस परियोजना का उद्देश्य महाकुंभ के समय भीड़ को नियंत्रित करना एवं यातायात व्यवस्था को सरल सुगम बनाना है.
रोप-वे निर्माण के संबंध में अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि 2025 में लगने वाले महाकुंभ से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इस रोपवे की कुल लंबाई 2200 मीटर रखी गई है जिसके लागत 251.05 करोड रुपए आने वाली है.
जानकारी के मुताबिक मंडपम से त्रिवेणी पुष्प के बीच केवल कार की शुरुआत महाकुंभ से पहले ही हो जाएगी. शंकर विमान मंडपम से अरैल तक की दूरी को मात्र 5 से 8 मिनट में ही तय किया जा सकेगा. जिससे श्रद्धालुओं को बेहद राहत मिलने वाली है. हालांकि अब तक संचालन के संबंध में और अधिक जानकारी नहीं हो सकी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इसे कम किराए के साथ ही शुरू करेगी.
ALSO READ: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ इस तरह से शुरू किया एलोवेरा की खेती, अब है करोड़ों का कारोबार
महाकुंभ कब है? Maha Kumbh Date 2025
Maha Kumbh Date 2025 अगला महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहा है. यह कुंभ 12 वर्षों बाद 29 जनवरी 2025 को प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले आखिरी बार 2013 में प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हुआ था.
One Comment